सेहत बीमा योजना के जल्द बनवाएं ई-कार्ड

उप मंडल मजिस्ट्रेट भवानीगढ़ डा. कर्मजीत सिंह द्वारा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रवक्ताओं से स्थानीय मार्केट कमेटी कार्यालय में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 04:01 PM (IST)
सेहत बीमा योजना के जल्द बनवाएं ई-कार्ड
सेहत बीमा योजना के जल्द बनवाएं ई-कार्ड

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

उप मंडल मजिस्ट्रेट भवानीगढ़ डा. कर्मजीत सिंह द्वारा आढ़तिया एसोसिएशन के प्रवक्ताओं से स्थानीय मार्केट कमेटी कार्यालय में बैठक की गई। इसमें डा. कर्मजीत सिंह ने एसोसिएशन सदस्यों को अपील की कि वह जे फार्म होल्डर किसानों को सरबत सेहत बीमा योजना के तहत ई-कार्ड बनाने के लिए जागरूक करें। स्कीम के तहत सभी स्मार्ट कार्ड धारक परिवार, जे फार्म धारक किसान परिवार, निर्माण किरती भलाई बोर्ड से पंजीकृति छोटे मजदूर सहित पीले कार्ड धारक पत्रकार व एसईआइसी डेटा 2011 में शामिल परिवार रजिस्ट्रेशन करवाने के योग्य हैं। उन्होंने बताया कि प्रति सदस्य कार्ड बनाने की फीस तीस रुपये है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए मार्केट कमेटी कार्यालय भवानीगढ़ में रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है। तहसील भवानीगढ़ के गांव में विभिन्न तारीखों को स्पेशल कैंप लगाकर कार्ड की रजिस्ट्रेशन की जाएगी।

chat bot
आपका साथी