गांधी स्कूल की मुख्य सड़क पर लगे गंदगी के ढेर

अहमदगढ़ (संगरूर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह वर्ष पहले शुरू की गई स्वच्छता पर लगा ब्रेक।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:14 PM (IST)
गांधी स्कूल की मुख्य सड़क पर लगे गंदगी के ढेर
गांधी स्कूल की मुख्य सड़क पर लगे गंदगी के ढेर

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छह वर्ष पहले शुरू की गई स्वच्छ भारत मुहिम पुरी तरह फेल होती दिखाई दे रही है। शहर में बारिश के चलते जल-थल हो गया। नगर पालिका रोड़, चांद सिनेमा रोड़, रेलवे रोड़, कुंदन लाल रोड़ व गांधी स्कूल रोड़ में इतना पानी भर गया कि लोगों को अपने घरों में ही बंद रहना पड़ा। पूर्व पार्षद दीपक शर्मा, रतन कुमार मिटा, चंदन बाबा ने बताया कि गांधी स्कूल रोड़ पर कूड़े के ढेर हमेशा लगे रहते हैं। सुबह की बारिश के कारण सारा कूड़ा सड़कों पर आ गया। कई इलाकों में तो पानी दुकानों के अंदर चला गया। पार्षद दीपक शर्मा ने बताया कि अगस्त 2019 को भी मोहल्ला निवासियों ने कूड़े के ढेरों खिलाफ धरना दिया था। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर कौंसिल के अधिकारियों ने रोड़ पर कूड़ा न लगने का वादा किया था, परंतु पूरा नही किया गया। नगर कौंसिल की ओर से शहर निवासियों की बेहतर साफ-सफाई करवाने के दावे किए जाते है, परंतु बड़ी हैरानी की बात है कि शहर की मुख्य सड़कों पर लगे गंदगी के ढेर नगर कौंसिल के दावे की हवा निकाल रहे हैं। गांधी स्कूल की सड़क पर कुछ ऐसा नजारा देखा जा सकता है। इस तरह कूड़ा व गंदगी सड़क पर फैली होने के कारण आपस में लोग बदबूदार माहौल में रहने के लिए मजबूर है। पार्षद दीपक शर्मा, रतन कुमार मिटा ने मांग की कि लोगों को बीमारियों से बचाने व सभी के हितों को देखते हुए कूड़े के ढेर को हटाया जाए। जब इस संबंधी कार्यसाधक अफसर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस कूड़े के ढेर को जल्दी ही हटा दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि डिस्पोजल का काम चल रहा है। काम पूरा होते ही गंदे पानी की निकासी का हल पक्के तौर पर हो जाएगा व लोगों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी