चार को डीसी दफ्तर के समक्ष गरजेंगे पेंडू मजदूर : धर्मपाल

संगरूर क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन द्वारा चार जून को डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 05:09 PM (IST)
चार को डीसी दफ्तर के समक्ष गरजेंगे पेंडू मजदूर : धर्मपाल
चार को डीसी दफ्तर के समक्ष गरजेंगे पेंडू मजदूर : धर्मपाल

जागरण संवाददाता, संगरूर :

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन द्वारा चार जून को डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष लगाए जाने वाले धरने की तैयारियों के लिए गांव गुज्जरां में लामबंदी रैली निकाली गई। रैली दौरान यूनियन नेता पर किए पर्चे रद करवाने, गांव नेता गुरमीत कौर पर हमला करने वाले आरोपियों पर कारवाई करने व अन्य मांगों के तहत दिए जा रहे धरने के लिए ग्रामीणों को लामबंद किया। यूनियन के जिला प्रधान धर्मपाल सिंह, गांव प्रधान बूटा सिंह, सतगुरु सिंह, गुरविदर सिंह ने कहा कि जत्थेबंदी की बदौलत ही गांव में दलितों को तीसरे हिस्से की जमीन प्राप्त हुई है। इससे दलित महिलाओं को सम्मान मिला है, लेकिन गांव के धनाढ्य नीचा दिखाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जिसके तहत गांव नमोल में दस मई को यूनियन की गांव नेता गुरमीत कौर पर दो व्यक्तियों ने हमला कर दिया। उसे बुरी तरह से पीटा व गाली-गलौच की। हालांकि दोनो आरोपी बबलू सिंह व जग्गा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसके विपरीत प्रशासन ने यूनियन के जिला कनवीनर जगसीर सिंह, जिला सचिव बलजीत सिंह, जिला प्रधान धर्मपाल सिंह, बलवीर सिंह पर केस दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि यूनियन के नेताओं पर किए झूठे केस रद्द करवाने, मजदूरों के पूरे कर्ज माफ करने, राशन कार्ड से काटे गए नाम दोबारा दर्ज करवाने आदि मुख्य मांगों को लेकर चार जून को डीसी कार्यालय संगरूर समक्ष धरना दिया जाएगा। उन्होंने गांव निवासियों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर रैली में पहुंचने की अपील की।

chat bot
आपका साथी