गड्डों में काम करते नौजवानों पर चड़ी फॉरच्यून, चार घायल

संगरूर बुधवार की रात स्थानीय संगरूर-बरनाला ओवर ब्रिज के पास गड्ढे में काम करते चार घायल।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 11:35 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:14 AM (IST)
गड्डों में काम करते नौजवानों पर चड़ी फॉरच्यून, चार घायल
गड्डों में काम करते नौजवानों पर चड़ी फॉरच्यून, चार घायल

संवाद सहयोगी, संगरूर : संगरूर-बरनाला रोड पर ओवरब्रिज के पास सीवरेज डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में काम करते कंपनी के चार मुलाजिमों पर अचानक तेज रफ्तार फॉ‌र्च्यूनर गाड़ी आ चढ़ी। हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए, कार चालक गाड़ी को गड्ढे में छोड़ मौके से फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती संगरूर निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह अपने तीन साथियों लवदीप सिंह निवासी हरेड़ी रोड, रमनदीप सिंह निवासी बड़रूखां व अमित सिंह निवासी संगरूर कनेक्ट कंपनी में कार्यरत हैं। बुधवार रात तकरीबन 10 बजे के करीब संगरूर-बरनाला ओवरब्रिज के पास खोदे के गड्ढे में चारों बैठकर काम कर रहे थे तो इसी दौरान उन्होंने अपने साथी जसवंत सिंह को लाइन जुड़ जाने के बारे में पूछने के लिए फोन मिलाया, उनका एक साथी फोन पर बात करने लगा तो इसी दौरान एक तेज रफ्तार फा‌र्च्यून गाड़ी उनके ऊपर चढ़ गई गड्ढे में बैठे होने के वजह से भले ही उनकी जान बच गई, लेकिन चारों घायल हो गए। उनके साथी जसवंत व आसपास के लोगों ने उन्हें गड्ढे से निकाला व सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। अमित के सिर पर चोट आई है, लवदीप की टांग, रमेश के पैर व बाजू में चोट लगी है।

इस बारे में थाना सिटी-1 के एएसआइ जसवीर सिंह ने कहा कि कार सवार मौके पर से तुरंत फरार हो गया। घायल युवकों व कार चालक के बीच में समझौता हो गया है, जिस कारण कोई पुलिस कार्रवाई युवकों ने नहीं करवाई है।

chat bot
आपका साथी