एएसआइ समेत कोरोना से चार की मौत, 26 दिन में 53 की गई जान

जागरण संवाददाता संगरूर जिला में शनिवार को एएसआइ समेत चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
एएसआइ समेत कोरोना से चार की मौत, 26 दिन में 53 की गई जान
एएसआइ समेत कोरोना से चार की मौत, 26 दिन में 53 की गई जान

जागरण संवाददाता, संगरूर :

जिला में शनिवार को एएसआइ समेत चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिले में मृतकों की गिनती 140 तक पहुंच गई है। सितंबर के 26 दिन में जिले में 53 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1217 कोरोना केस सामने आया है। जिले में कुल मरीजों की गिनती 3428 तक पहुंच गई है। अगस्त व सितंबर माह दौरान जिले में कोरोना केसों की रफ्तार काफी तेज आई है। बेशक प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सैंपलिग को गुणा कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी मरीजों की गिनती में उछाल आया है। अब प्रशासन ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को 30 सितंबर तक अपनी सैपलिग करवाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही सेवा केंद्रों में कामकाज के लिए आने वाले लोगों के लिए कोरोना टैस्ट अनिवार्य कर दिया है।

स्थानीय शिवम कालोनी निवासी 55 वर्षीय एएसआइ की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद डीएमसी लुधियाना में भर्ती करवाया गया। जहां 26 सितंबर को मौत हो गई। साथ ही संगरूर की प्रेम बस्ती निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति की लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में मौत हुई। उक्त व्यक्ति को सात सितंबर को कोरोना के लक्षण पाए गए थे और पिछले दो दिन से सांस लेने में तकलीफ थी। दस सितंबर को लुधियाना के फोर्टिस अस्पताल में सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। 25 सितंबर की दोपहर को अस्पताल में मौत हो गई। अहमदगढ़ की 75 वर्षीय महिला की मोहाली के मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मौत हो गई। महिला को 25 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया था। 24 को रिपोर्ट ओसवाल अस्पताल में पॉजिटिव आई थी। महिला को बुखार, सांस में तीन दिन से तकलीफ, खांसी की समस्या थी। इसके अलावा ब्लाक मूनक में 65 वर्षीय महिला की फरीदकोट के अस्पताल में मौत हुई। ब्लॉक संगरूर में मृतकों की गिनती 29 तक पहुंच गई है। शनिवार को संगरूर में नौ, लोंगोवाल में दो, मालेरकोटला में पांच, सुनाम में चार, धूरी में पांच, शेरपुर में तीन, फतेहगढ़ पंजगराइयां में एक, अहमदगढ़ में दो, कोहरियां में दो मरीजों समेत 33 नएकोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं आज जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से 42 मरीजों ने घर वापसी की है। डीसी रामवीर ने बताया कि आज सफल इलाज के बाद एक मरीज सिविल अस्पताल संगरूर व 41 मरीज होम क्वारंटीन से घर लौटे हैं। उन्होंने मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए हिदायतों की पालना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले से अब तक 75 हजार 494 सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 71 हजार 03 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1068 सैंपल अभी आने बाकी हैं। अब तक 2862 कोरोना पॉजीटिवों ने कोविड पर फतेह हासिल की है। उन्होंने कहा कि रोजाना मरीजों के स्वस्थ्य होना अच्छी बात है। लेकिन सावधानी रखना भी बेहद जरूरी है। इसलिए मास्क, आपसी दूरी, सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया जाए।

chat bot
आपका साथी