कैंप में लोगों के भरे लोक भलाई स्कीमों के फार्म

पंजाब सरकार के निर्देश पर गांव कुपकलां में पेंशन स्कीम बुढ़ापा विधवा आश्रित विकलांग पांच मरले प्लांट देने की स्कीम आशीर्वाद स्कीम सरबत सेहत बीमा योजना एलपीजी गैस कनेक्शन व बस पास आदि का फायदा पहुंचाने के लिए विशेष सुविधा कैंप आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 03:29 PM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 03:29 PM (IST)
कैंप में लोगों के भरे लोक भलाई स्कीमों के फार्म
कैंप में लोगों के भरे लोक भलाई स्कीमों के फार्म

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : पंजाब सरकार के निर्देश पर गांव कुपकलां में पेंशन स्कीम बुढ़ापा, विधवा, आश्रित, विकलांग, पांच मरले प्लांट देने की स्कीम, आशीर्वाद स्कीम, सरबत सेहत बीमा योजना, एलपीजी गैस कनेक्शन व बस पास आदि का फायदा पहुंचाने के लिए विशेष सुविधा कैंप आयोजित किया गया।

विभिन्न विभागों द्वारा स्कीमों संबंधी स्टाल लगाकर लोगों को फार्म भरे गए। उप मंडल मजिस्ट्रेट हरबंस सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों को आसान सुविधाएं प्रदान करने के मकसद से कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उक्त कैंपों के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को फायदा हो रहा है। विभागीय अधिकारी खुद उनके फार्म भरकर सरकारी सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कैंपों का अधिक से अधिक फायदा उठाएं। इस मौके विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

--------------------

आंखों के आपरेशन का निश्शुल्क आपरेशन कैंप लगाया

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : सुनाम नेत्र बैंक समिति सुनाम द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित आंखों के आपरेशन का 31वां निश्शुल्क आपरेशन कैंप लगाया गया। कैंप के प्रायोजक गुरचरण सिंह हरिका ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिमाह आंखों के आपरेशन का एक कैंप समिति के चेयरमैन प्रितपाल सिंह हांडा के दिशा निर्देशों व समिति के प्रधान गोपाल शर्मा की देखरेख में लगाया जाता है। निश्शुल्क आपरेशन धूरी के वालिया अस्पताल में आंखों के मशहूर डा. श्रुति करेंगी। समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि मरीजों को आपरेशनों के लिए धूरी ले जाने के लिए गाड़ियों को हरी झंडी देकर समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, गुरचरण सिंह हरिका व अन्य ने रवाना किया।

chat bot
आपका साथी