वन कर्मियों ने मांगों को लेकर दफ्तर के सामने दिया धरना

स्थानीय जंगलात यूनियन की अगुआई में वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर जंगलात विभाग के दफ्तर समक्ष शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 06:06 PM (IST)
वन कर्मियों ने मांगों को लेकर दफ्तर के सामने दिया धरना
वन कर्मियों ने मांगों को लेकर दफ्तर के सामने दिया धरना

जेएनएन, लहरागागा, संगरूर :

जंगलात यूनियन की अगुआई में वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर जंगलात विभाग के दफ्तर समक्ष शनिवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते प्रधान जसविदर सिंह ने कहा कि वन रेंज अफसर लहरा को कई बार लिखित तौर पर वरिष्ठता सूचि मुकम्मल करने के लिए निवेदन किया जा चुका है कितु उन्होंने सूचि में नाम दर्ज करने की बजाए नर्सरी में कार्य करते मजदूरों के नाम काट दिए है व बार-बार वर्करों को नरेगा स्कीम में डाला जा रहा है। वर्करों को चार माह से वेतन भी नहीं दिया जा रहा, जिस कारण गरीब मुलाजिमों के घर का गुजार मुश्किल से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मांगों की पूर्ति तक धरना जारी रहेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी