जिले में 13 से 22 फरवरी तक पांच रोजगार मेले लगाए जाएंगे : एडीसी

संगरूर पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन अधीन हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इस अधीन जिला संगरूर में 13 फरवरी से 22 फरवरी तक 5 रोजगार मेले पूरे जिले की विभिन्न संस्थाओं में लगाए जा रहे हैं। रोजगार मेलों संबंधी हिदायत देने के लिए एडीसी डी कम कार्यकारी अफसर जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो संगरूर बिक्रमजीत ¨सह शेरगिल ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं के प्रमुखों से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 06:01 PM (IST)
जिले में 13 से 22 फरवरी तक पांच रोजगार मेले लगाए जाएंगे : एडीसी
जिले में 13 से 22 फरवरी तक पांच रोजगार मेले लगाए जाएंगे : एडीसी

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन अधीन हर जिले में रोजगार मेले लगाए जाएंगे। इस अधीन जिला संगरूर में 13 फरवरी से 22 फरवरी तक 5 रोजगार मेले पूरे जिले की विभिन्न संस्थाओं में लगाए जा रहे हैं। रोजगार मेलों संबंधी हिदायत देने के लिए एडीसी डी कम कार्यकारी अफसर जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो संगरूर बिक्रमजीत ¨सह शेरगिल ने विभिन्न विभागों व संस्थाओं के प्रमुखों से बैठक की। एडीसी डी ने संबंधित संस्थाओं के प्रमुखों को रोजगार मेलों के प्रबंधों संबंधी हिदायतें दी। उन्होंने उद्योगों के नुमाइंदों व सेहत विभाग, लेबर विभाग, फूड सप्लाई, लीड बैंक, कोआपरेटिव सोसायटीज, एक्साइज व स्किल डेवलपमेंट आदि को पदों का विवरण देने की हिदायत दी ताकि अधिक से अधिक प्रार्थियों को इन रोजगार मेलों में रोजगार हासिल हो सके।

chat bot
आपका साथी