फास्टैग ने रोकी वाहनों की रफ्तार, उलझन में फंसे हैं वाहन चालक

नेशनल हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 11:13 PM (IST)
फास्टैग ने रोकी वाहनों की रफ्तार, उलझन में फंसे हैं वाहन चालक
फास्टैग ने रोकी वाहनों की रफ्तार, उलझन में फंसे हैं वाहन चालक

जागरण संवाददाता, संगरूर: नेशनल हाईवे पर मौजूद टोल प्लाजा पर 15 दिसंबर से बेशक हर गाड़ी के लिए फास्ट टैग अनिवार्य कर दिया गया है, लेकिन न तो अभी वाहन चालकों को फास्टैग की पूरी जानकारी है तथा न ही टोल प्लाजा प्रबंधक इस प्रति स्थिति स्पष्ट कर पा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि फास्टैग लागू होने का पहला दिन ही लोगों के लिए परेशानी भरा रहा। लोग फास्टैग को लेकर बेहद उलझन में फंसे रहे। बठिडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कालाझाड़ समीप मौजूद टोल प्लाजा पर आज गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही। मौके पर फास्ट टैग बनाने के लिए सहायता बूथ भी लगाया गया है, कितु स्मार्ट मोबाइन फोन, नेट बैंकिग सहित अन्य सुविधा न होने के कारण भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसी भी प्रकार के विवाद को संभालने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया।

टोल प्लाजा के अधिकारी जसविदर सिंह ने बताया कि सुबह से शाम तक 1263 वाहन टोल प्लाजा पर से गुजरते, जिनमें से मात्र 340 वाहनों पर ही फास्ट टैग लगा है। अधिकतर लोगों ने अभी तक फास्ट टैग नहीं लगवाया है। लोग आकर जानकारी अवश्य प्राप्त करते हैं, लेकिन लोगों में कई प्रकार की उलझने हैं, जिसके लिए लोगों को लगातार जानकारी दी जा रही है। लोग को समझाया जा रहा है कि इसमें किसी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आएगी, लेकिन इसके बावजूद लोगों में ठग्गी का डर बना हुआ है। मौके पर ही सहायता कैंप लगाया गया है, जहां से लोग फास्ट टैग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और फास्ट टैग लगवा सकते हैं, लेकिन लगवाने वालों की अपेक्षा जानकारी लेने वाले अधिक हैं। - बेहद उलझन भरा है फास्टैग का प्रोसेस:-

टोल प्लाजा पर से गुजर रहे प्रिस कालड़ा ने कहा कि फास्ट टैग को इस्तेमाल करने का तरीका बेहतर उलझन भरा है। सरकार टैक्स लगाने पर अधिक ध्यान दे रही है, जबकि लोगों की सुविधा प्रदान करनी की तरफ सरकार को कोई ध्यान नहीं है। उन्हें फास्टैग के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में उनकी पेमेटं भी सुरक्षित नहीं है। कभी अधिक टोल टैक्स काट लिया गया तो वह कैसे खुद को लगी चपत से बच पाएंगे। सरकार इस पर पूरी गंभीरता से कार्य करने के बाद इसे लागू करें, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। - भीड़भाड़ से मिलेगी मुक्ति, लेकिन ठग्गी से बचाएं:-

राहगीर मालविदर सिंह ने कहा कि टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटवाने के लिए लंबी कतारें लगती हैं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन फास्टैग से पिछले कुछ दिनों में अधिक टोल काटने की मिल रही शिकायतें निराशाजनक है। ठगी की सभी संभावनाओं का हल करने के बाद इसे लागू किया जाए, ताकि लोग इसे अपना सकें। सरकार इसे पहले बड़ी गाड़ियों पर लागू करें व कुछ समय के अंतराल पर इसका दायरा बढ़ाएं।

chat bot
आपका साथी