धरने में दिड़बा ब्लाक से किसान शामिल होंगे

दिड़बा संगरूर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा ब्लॉक दिड़बा के गांवों में ब्लॉक प्रधान दर्शन ¨सह शादीहरी की अगुआई में रैलियां की गई। गांव समूरां, सिहाल, सफीपुर, बघरौल गांवों में किसानों को संबोधित करते किसान नेता दर्शन ¨सह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों से की वादा खिलाफी के चलते बेहद रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 06:34 PM (IST)
धरने में दिड़बा ब्लाक से किसान शामिल होंगे
धरने में दिड़बा ब्लाक से किसान शामिल होंगे

जेएनएन, दिड़बा संगरूर

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा ब्लॉक दिड़बा के गांवों में ब्लॉक प्रधान दर्शन ¨सह शादीहरी की अगुआई में रैलियां की गई। गांव समूरां, सिहाल, सफीपुर, बघरौल गांवों में किसानों को संबोधित करते किसान नेता दर्शन ¨सह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों से की वादा खिलाफी के चलते बेहद रोष पाया जा रहा है। सरकार एक तरफ किसानों के कर्जे माफ करने का ¨ढढोरा पीट रहा है दूसरी तरफ बैंक सरकार की शह पर कर्जदार किसानों को नोटिस जारी करके या अदालत में केस करके जेलों में फेंक रही है। जिसके तहत लुधियाना की पंजाब नेशनल बैंक समक्ष इस मुद्दे को लेकर 18 फरवरी को सात किसान संगठनों द्वारा धरना दिया जाएगा व अन्य गांवों में किसानों को लामबंद किया जाएगा। इस मौके बलदेव ¨सह, बलवीर ¨सह, जगसीर ¨सह, लाल ¨सह, गुरमीत ¨सह, रणजीत ¨सह, जगतार ¨सह, अमरीक ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी