किसानों को मिलेगा सेहत बीमा योजना का लाभ : ग्रेवाल

संगरूर पंजाब सरकार की आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत किसान को लाभ मिलेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 09:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 09:45 PM (IST)
किसानों को मिलेगा सेहत बीमा योजना का लाभ : ग्रेवाल
किसानों को मिलेगा सेहत बीमा योजना का लाभ : ग्रेवाल

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब सरकार की आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के तहत किसान पांच लाख रुपये तक की सेहत बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। मुख्य खेतीबाड़ी अफसर संगरूर जसविदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि योजना के तहत जे फार्म व गन्ना तोल पर्ची धारक किसान व उसके पारिवारिक सदस्यों के लिए पांच लाख रुपये तक फ्री इलाज की सुविधा दी जा रही है। स्कीम का लाभ एक जनवरी 2020 के बाद बेची फसल से प्राप्त जे फार्म धारक या नवंबर 2019 से 31 मार्च 2020 तक चीनी मिलों को बेचे गए गन्ना की पर्ची धारक किसान ले सकते हैं। स्कीम में शामिल होने के लिए किसानों द्वारा स्व घोषणापत्र संबंधित मार्केट कमेटी कार्यालय, आढ़तियां फार्म से प्राप्त किया जा सकता है, जिसके बाद किसान स्वंघोषणा पत्र व जरूरी दस्तावेज मार्केट कमेटी कार्याल्य आढ़तियां फर्म में जमा करवा सकते हैं। फिर पंजाब मंडी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कीम के तहत एक परिवार में घर के मुखिया, पत्नी, माता, पिता, अविवाहित बच्चे, तलाकशुदा बेटी व नाबालिक बच्चे, विधवा बहू व उसके बच्चे लाभ ले सकते हैं। दर्खास्त देने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है। स्कीम संबंधी अधिक जानकारी लेने हेतु टोल फ्री नंबर 104 व पंजाब मंडी बोर्ड की वेवसाइट से जानकारी ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी