पराली न जलाने वाले किसानों को करेंगे सम्मानित

क्षेत्र के गांव भद्दलवड़ में पर्यावरण प्रेमी किसानों ने पंजाब सरकार व सरपंच भद्दलवड़ की तरफ से गुरुघर में मुनादी करवाने के बाद सुपर सीडर से पराली को आग लगाए बिना गेहूं की बिजाई की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:26 AM (IST)
पराली न जलाने वाले किसानों को करेंगे सम्मानित
पराली न जलाने वाले किसानों को करेंगे सम्मानित

जेएनएन, बेनड़ा (संगरूर) : क्षेत्र के गांव भद्दलवड़ में पर्यावरण प्रेमी किसानों ने पंजाब सरकार व सरपंच भद्दलवड़ की तरफ से गुरुघर में मुनादी करवाने के बाद सुपर सीडर से पराली को आग लगाए बिना गेहूं की बिजाई की। मार्केट कमेटी धूरी के पूर्व चेयरमैन सुखपाल शर्मा व सरपंच नीतू शर्मा ने किसानों से अपील की कि वह ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने में सरकार का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने किसानों को पराली को आग न लगाने की अपील करते कहा कि पंचायत भद्दलवड़ द्वारा पराली को आग न लगाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र के साथ-साथ सम्मान चिह्न देकर दिसंबर महीने में होने वाली ग्राम सभा की बैठक में सम्मानित किया जाएगा। पूर्व चेयरमैन सुखपाल शर्मा ने पराली को आग न लगाने वाले किसानों के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसके साथ वातावरण प्रदूषित होने से बचा है।

chat bot
आपका साथी