संपर्क सड़कों का काम आरंभ न होने से रोष, किसानों ने की नारेबाजी

लिक रोड का काम शुरू न करवाने व ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुआवजा न मिलने के रोष में भाकियू एकता उगराहां द्वारा एसडीएम कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन करके पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Mar 2022 06:50 AM (IST) Updated:Wed, 30 Mar 2022 06:50 AM (IST)
संपर्क सड़कों का काम आरंभ न होने से रोष, किसानों ने की नारेबाजी
संपर्क सड़कों का काम आरंभ न होने से रोष, किसानों ने की नारेबाजी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

लिक रोड का काम शुरू न करवाने व ओलावृष्टि से प्रभावित फसल का मुआवजा न मिलने के रोष में भाकियू एकता उगराहां द्वारा एसडीएम कार्यालय समक्ष रोष प्रदर्शन करके पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के ब्लाक नेता गुरचेत सिंह व कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव भट्टीवाल कलां से कपियाल व गांव बखोपीर से खेत वाले घरों तक लिक सड़कें बनाने संबंधी टैंडर होकर पैसे भरे जा चुके हैं। लेकिन अभी तक विभाग ने लिक सड़कों का काम शुरु नहीं करवाया। इसके अलावा गांव नदामपुर में ओलावृष्टि के कारण प्रभावित र्हुइ धान की फसल का पीड़ित किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों मुद्दों संबंधी कई बार उच्च अधिकारियों को मिला जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूर होकर धरना लगाना पड़ा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि अधूरे पड़े कार्य जल्द शुरु न करवाए व मुआवजा न दिया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके गुरप्रीत सिंह, बलजिदर सिंह, सिकंदर सिंह, राजा सिंह, जसविदर सिंह, राज कौर आदि मौजूद थे।

-------------------- मेल रेलगाड़ियों के ठहराव हेतु किसानों का धरना आज

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने सुनाम व छाजली स्टेशनों पर मेल रेल गाड़ियों का ठहराव करने की मांग को लेकर 30 मार्च बुधवार को छाजली रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जाएगा। यूनियन के ब्लॉक सुनाम प्रधान जसवंत सिंह तोलावाल की अगुर्वाइ में र्हुइ बैठक को संबोधित करते किसान नेता जसवंत सिंह व गोबिद सिंह ने कहा कि समय की सरकारों ने शहीद उधम सिंह की धरती सुनाम को सम्मान नहीं दिया। सुनाम व छाजली स्टेशनों पर मेल गाड़ियों के अलावा पैंसेजर ट्रेन भी नहीं रूक रही। इससे व्यापारी वर्ग व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें किसी दूसरे शहर जाकर रेल पकड़ी पड़ती है। इससे उनका समय व पैसे दोनों बर्बाद होते हैं। इस अवसर पर किसान नेताओं ने समूह किसान संगठनों व आम संगठनों को धरने में पहुंचने की अपील की। मौके पर जगविदर सिंह, महिदर सिंह, बलदेव सिंह, जोगिदर सिंह, गुरनैब सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी