सहकारी खेतीबाड़ी बैंक ने 52.45 लाख रुपये के कर्जे बांटे

बैंकों की कर्जा बांट मुहिम के तहत जिला संगरूर के सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक की छह ब्रांचों द्वारा 18 लाभार्थियों को 52.45 लाख रुपये के कर्ज बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:40 PM (IST)
सहकारी खेतीबाड़ी बैंक ने 52.45 लाख रुपये के कर्जे बांटे
सहकारी खेतीबाड़ी बैंक ने 52.45 लाख रुपये के कर्जे बांटे

संवाद सूत्र, संगरूर : बैंकों की कर्जा बांट मुहिम के तहत जिला संगरूर के सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक की छह ब्रांचों द्वारा 18 लाभार्थियों को 52.45 लाख रुपये के कर्ज बांटे गए। यह सहकारिता व जेल मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा की अगुआई व पंजाब राज सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक के प्रबंधक निदेशक राजीव गुप्ता के निर्देश पर वितरित किए गए। साथ में सात लाभार्थियों को 35.50 लाख रुपये के कर्जे मंजूर किए गए। सहायक जनरल मैनेजर पीएडी बीज जिला संगरूर बीरइंद्र सिंह ने बताया कि पीएडीबी संगरूर, भवानीगढ़, दिड़बा व सुनाम में हुए समारोह में अवतार सिंह डायरेक्टर एसएडीबी चंडीगढ़ द्वारा खेतीबाड़ी व सहायक धंधों के लिए दस लाभार्थियों को 29.05 लाख का कर्जा बांटा। पांच को 21.50 लाख के कर्ज मंजूर किए गए। पीएडीबी धूरी में हुए समागम में महकरणजीत सिंह डायरेक्टर एसएबीडी चंडीगढ़ द्वारा छह लाभार्थियों को 11.90 लाख रुपये के कर्ज बांटे और दो को 14 लाख के कर्जे मंजूर किए। शेरपुर में दो लाभार्थियों को 11.50 लाख के कर्ज बांटे और बाकी के कर्जे मंजूर किए।

chat bot
आपका साथी