पराली न जलाने वाले किसानों को बांटे वीआइपी कार्ड

दिड़बा (संगरूर) पराली को आग न लगाकर गेहूं की सीधी बिजाई करने वाले 90 किसानों को कार्ड बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 04:58 PM (IST)
पराली न जलाने वाले किसानों को बांटे वीआइपी कार्ड
पराली न जलाने वाले किसानों को बांटे वीआइपी कार्ड

जेएनएन, दिड़बा (संगरूर) : पराली को आग न लगाकर गेहूं की सीधी बिजाई करने वाले 90 किसानों को डीसी संगरूर घनश्याम थोरी द्वारा दिड़बा में वीआइपी कार्ड वितरित किए। डीसी थोरी ने कहा कि जिन किसानों ने सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए पर्यावरण की शुद्धता के लिए पराली को आग के हवाले नहीं किया व पर्यावरण प्रेमी होने की सुबूत दिया है, उन्हें यह वीआइपी कार्ड वितरित किए गए हैं। इसकी मदद से इन किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रत्येक सुविधा पहल के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार सफलता हासिल की गई है। अगले वर्षों में इसे और अधिक विस्तार किया जाएगा, ताकि पर्यावरण की शुद्धता को बरकरार रखा जा सके। सैनिक व गुलाबी सुंडी से गेहूं की तबाह हुई फसल संबंधी उन्होंने कहा कि इस संबंधी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही पीड़ित किसानों को मुआवजे के लिए सिफारिश की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम मनजीत सिंह चीमा, तहसीलदार राजपाल सिंह सेखों, नायब तहसीलदार गुरबंस सिंह, जीओजी कैप्टन गुलाब सिंह, संजीव बांसल व किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी