दूध के 22 सैंपलों में 13 में पानी की मिलावट

डायरी विभाग ने भरे दूध के 22 सैंपल 13 में पानी की मिलावट डायरी विभाग ने भरे दूध के 22 सैंपल 13 में पानी की मिलावट डायरी विभाग ने भरे दूध के 22 सैंपल 13 में पानी की मिलावट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 04:42 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 06:07 PM (IST)
दूध के 22 सैंपलों में 13 में पानी की मिलावट
दूध के 22 सैंपलों में 13 में पानी की मिलावट

जागरण संवाददाता, बरनाला : पशुपालन डायरी विभाग व कृषि विभाग के कैबिनेट मंत्री बलवीर ¨सह सिद्धू के आदेश अनुसार डायरेक्टर डेयरी विभाग पंजाब इंद्रजीत ¨सह के नेतृत्व में गिल नगर बरनाला में दूध उभोक्ताओं के लिए जागरूकता कैंप मोबाइल वैन के साथ हर¨जदर ¨सह व डायरी फील्ड सहायक गुरमीत ¨सह द्वारा लगाया गया। इस कैंप का उद्घाटन नीरज बांसल द्वारा किया गया। टीम इंचार्ज सुभाष चंद्र ¨सगला द्वारा दूध खपतकारों को जागरूकता मुहिम के तहत दूध की बनावट, शरीर के लिए महत्वपूर्ण तत्व व संभावित मिलावट के बारे में जानकारी दी। इस कैंप में 22 खपतकारों के दूध के सैंपल लाए गए, जिसको टेस्ट कर मौके पर नतीजे बताए गए। इन सैंपल में 13 में पानी की मिलावट 10 फीसद से लेकर 35 फीसद तक पाई गई, परंतु इन मिलावट में किसी तरह के केमिकल या सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थ नहीं पाया गया। इस अवसर पर पर¨मदर कौर, सुषमा किशोरी, लाल, दर्शन ¨सह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी