मुस्तफा की गिरफ्तारी के लिए गले से पैरों तक जंजीरें पहनकर प्रदर्शन

नगर कौंसिल के पूर्व कार्यकारी प्रधान व मौजूदा अकाली पार्षद अपनी पार्षद बहन पूनिया समेत शिरोमणि अकाली दल (ब) को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साकिब अली राजा अपने गले से पैरों तक बेड़ियां डालकर साथियों समेत सरहंदी दरवाजे से सब्जी मंडी तक पैदल पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:10 PM (IST)
मुस्तफा की गिरफ्तारी के लिए गले से पैरों तक जंजीरें पहनकर प्रदर्शन
मुस्तफा की गिरफ्तारी के लिए गले से पैरों तक जंजीरें पहनकर प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मालेरकोटला

नगर कौंसिल के पूर्व कार्यकारी प्रधान व मौजूदा अकाली पार्षद अपनी पार्षद बहन पूनिया समेत शिरोमणि अकाली दल (ब) को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इससे पहले पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर साकिब अली राजा अपने गले से पैरों तक बेड़ियां डालकर साथियों समेत सरहंदी दरवाजे से सब्जी मंडी तक पैदल पहुंचे। उन्होंने चुनाव आयोग व पुलिस से मांग की कि मुस्तफा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। रोष व्यक्त करने पश्चात उन्होंने बेड़ियां उतारकर पार्टी के उम्मीदवार चौधरी डा. जमील उर रहमान की मौजूदगी में अकाली दल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का एलान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने बेड़ियां इसलिए डाली थीं कि हाकिमों ने क्षेत्र को करीब 20 वर्षों से कथित तौर पर गुलाम बनाकर रखा है। अब क्षेत्र के लोगों ने आजाद होने का फैसला कर लिया है। अब उनकी बहन पूनिया भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं। लोग अब सत्ताधारियों को हराकर रहेंगे। -------------------

दिन

आम आदमी पार्टी उम्मीदवार चौधरी डा. जमील उर रहमान ने साकिब अली राजा व उनकी बहन पूनिया का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते कहा कि उनका काफिला दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। पार्टी में शामिल होने वाले बहन-भाई को बनता सम्मान दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी