पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया रोष प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के आह्वान पर कामरेड भीम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिड़बा के समूह स्टाफ द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:07 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया रोष प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के आह्वान पर कामरेड भीम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिड़बा के समूह स्टाफ द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए रोष प्रदर्शन किया। पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते डीटीएफ के जिला नेता दीनानाथ ने कहा कि 2004 के बाद भर्ती किए मुलाजिमों की पुरानी पेंशन खत्म कर सरकार ने लाखों कर्मचारियों से धोखा किया है। सरकार हमेशा सरकारी खजाना खाली होने का ढिढोरा पीटती है, जबकि दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं व विधायकों को पेंशन, रहने के लिए मकान, गाड़ियां, सेहत सुविधाएं दी जा रही हैं। अध्यापकों ने कहा कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वोट मांगने वाली पार्टियों से सवाल जवाब किए जाएंगे। मुलाजिम व उनके परिवार उस पार्टी को वोट देंगे, जो उनके मुद्दे व मांगों सहित पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का लिखित आश्वासन देगी। यदि ऐसा न हुआ तो चुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा। इस मौके पर बेअंत सिंह, जगराज सिंह, जसवीर सिंह, हरकीरत सिंह, कुलविदर कौर, सपनदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी