संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं पर पर दर्ज मामला रद करने की मांग

संवाद सूत्र लोंगोवाल (संगरूर) पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के जोनल सदस्यां ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 03:01 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 03:01 PM (IST)
संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं पर पर दर्ज मामला रद करने की मांग
संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ताओं पर पर दर्ज मामला रद करने की मांग

संवाद सूत्र, लोंगोवाल (संगरूर) :

पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के जोनल प्रधान मुकेश मलौद, बिक्कर हथोआ, गुरचरण फौजी सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों पर दर्ज पर्चे खिलाफ लोंगोवाल में शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला का पुतला जलाया गया। यूनियन के जिला नेता जसप्रीत जस्सू ने कहा कि गांव घराचों में तीसरे हिस्से की पंचायती जमीन की प्राप्ति हेतु जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में गत दो महीनें से संघर्ष चल रहा है, लेकिन कैबिनेट मंत्री के इशारे पर जमीन का मामला उलझाया जा रहा है। इसी दौरान गत दिन जब गांव के दलित जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में अपने भूखे पशुओं के साथ सिगला की कोठी की ओर जाने लगे तो पुलिस ने तीन नेताओं सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों पर झूठे पर्चे कर दिए गए, जिसकी पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन निदा करती है। उन्होंने उक्त पर्चे तुरंत रद करने, घराचों के दलितों को पंचायती जमीन का बनता तीसरा हिस्सा देने की मांग की। इस मौके गुरतेज सिंह, हरविदर सिंह, जसपाल पाली, सुखविदर मल्ली, काका सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी