स्ट्रीट लाइटों के पोल न लगाए जाने की जांच की उठी मांग

110 करोड़ रुपये के एसटीपी प्रोजेक्ट के अधीन स्ट्रीट लाइटों के पोल न लगाए जाने का मामला दैनिक जागऱण द्वारा उठाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी संगरूर की कार्यकर्ता नरिदर कौर भराज ने इस संबंधी मांग पत्र डीसी संगरूर को सौैंपकर इसकी जांच करवाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 10:02 PM (IST)
स्ट्रीट लाइटों के पोल न लगाए जाने की जांच की उठी मांग
स्ट्रीट लाइटों के पोल न लगाए जाने की जांच की उठी मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर : 110 करोड़ रुपये के एसटीपी प्रोजेक्ट के अधीन स्ट्रीट लाइटों के पोल न लगाए जाने का मामला दैनिक जागऱण द्वारा उठाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी संगरूर की कार्यकर्ता नरिदर कौर भराज ने इस संबंधी मांग पत्र डीसी संगरूर को सौैंपकर इसकी जांच करवाने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि प्रोजेक्ट के तहत गलियों में एक हजार पोल लगाए जाने थे, जिसमें से अभी तक आधे पोल भी नहीं लगाए गए हैं, जबकि गलियों का निर्माण कर भी दिया गया है। ऐसे में कंपनी ने प्रोजेक्ट में बड़े स्तर पर लापरवाही बरती है। आम आदमी पार्टी की हलका को-कनवीनर नरेंद्र कौर भराज ने मांग पत्र के जरिये प्रशासन से मांग की कि शहर में उक्त प्रोजेक्ट के तहत हुए काम के बावजूद लाइटों के पोल न लगाने की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शाहपुरजी प्लोंजी कंपनी व सीवरेज बोर्ड द्वारा शहर के विकास के लिए सीवरेज सप्लाई, वाटर सप्लाई, इंटरलाकिग टाइलें व लाइटों के लिए 110 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट वर्ष 2016 में आरंभ किया था, लेकिन प्रोजेक्ट के एग्रीमेंट के अनुसार कार्य नहीं किया गया। प्रोजेक्ट अधीन लगने वाले लाइटों के पोल अभी तक नहीं लगाए गए, जबकि गलियों का निर्माण कर दिया गया है। यह प्रोजेक्ट बेशक 18 माह में संपन्न किया जाना था, लेकिन चार वर्ष बाद भी काम अधूरा है।

गलियों के निर्माण से पहले यह पोल लगाए जाने थे, लेकिन पोल न लगाकर कंपनी ने साबित कर दिया है कि प्रोजेक्ट में बडे स्तर पर घपलेबाजी हो रही है। सीवरेज बोर्ड, कंपनी व सरकार की मिलीभगत से इस प्रोजेक्ट की राशि का दुरुपयोग होने की आशंका है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होने के बाद संबंधित अधिकारियों व कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने एलान किया कि यदि इसकी जांच न करवाई गई तो आम आदमी पार्टी कड़ा रुख अपनाते हुए संघर्ष आरंभ करेगी। इस मौके पर राजिदर गोगी, गुलजार सिंह, जगतार सिंह, हरप्रीत सिंह, सिकंदर सिंह, मोहम्मद सफी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी