कैंप में बच्चों ने सीखा दस्तार बांधना

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अमृतसर द्वारा गुरुद्वारा साहिब खनौरी मंडी में 12 दिवसीय दस्तार सिखलाई कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:53 PM (IST)
कैंप में बच्चों ने सीखा दस्तार बांधना
कैंप में बच्चों ने सीखा दस्तार बांधना

संवाद सूत्र, संगरूर

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अमृतसर द्वारा गुरुद्वारा साहिब खनौरी मंडी में 12 दिवसीय दस्तार सिखलाई कैंप लगाया गया। इसमें 25 बच्चों ने हिस्सा लेकर दस्तार बांधने की सिखलाई प्राप्त की। दस्तार कोच अमरजीत सिंह व पवित्र सिंह मुख्य सेवादार खनौरी मंडी गुरुद्वारा साहिब ने कहा कि दस्तार श्री गुरु गोबिद सिंह जी महाराज ने सिखों के लिए जरूरी की हुई है जो कि प्रत्येक सिख की इज्जत व गैरत की निशानी है, लेकिन आज की नौजवान पीढ़ी दस्तारबंदी व धर्म से दूर होती जा रही है जिसे बचाने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे। कैंप की समाप्ति पर पहुंचे कैंप मुख्य प्रबंधक जत्थेदार जसपाल सिंह बहणीवाल ने बच्चों को सर्टिफिकेट, मेडल, ट्राफियां देकर से सम्मानित किया। विजेता छात्रों को दस्तार देकर सम्मान दिया। प्रोग्राम में हुए मुकाबले में संदीप सिंह ने पहला, सागरदीप सिंह ने दूसरा व जसकरण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके सतनाम सिंह, पवित्र सिंह, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी