बगैर मास्क वालों को चालान काटकर एक घंटा खड़े रहने की दी सजा

जेएनएन अमरगढ़ संगरूर ट्रैफिक पुलिस अहमदगढ़ ने मास्क न पहनने वालों को नियम का पालन करने पर चालान काटे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:18 PM (IST)
बगैर मास्क वालों को चालान काटकर एक घंटा खड़े रहने की दी सजा
बगैर मास्क वालों को चालान काटकर एक घंटा खड़े रहने की दी सजा

जेएनएन, अमरगढ़, संगरूर : ट्रैफिक पुलिस अहमदगढ़ ने मास्क न पहनने वालों को नियम का पालन करने के लिए नया तरीका अपनाया है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर केसर सिंह व हवलदार जगप्रीत सिंह ने बताया कि शहर में मास्क न पहनने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के अलावा एक घंटा मास्क पहनाकर खड़े कर सजा दी है। साथ ही उन्हें महामारी से बचाव हेतु मास्क, शारीरिक दूरी व सेहत विभाग के नियमों की पालना करने को प्रेरित किया है। ताकि बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने दुकानदारों को भी खुद व अपने स्टाफ तथा ग्राहकों को आपसी दूरी व मॉस्क पहनने की हिदायत की है। क्योंकि महामारी का कहर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। एक व्यक्ति की गलती हजारों पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि अपना व खुद के परिवार की सुरक्षा यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों की उल्लंघना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मास्क न पहनने वालों को सजा देने में उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है, बल्कि वह लोगों को समझाना चाहते हैं कि आज संकट की घड़ी में मास्क पहनना, लोगो से शारीरिक दूरी बनाए रखना व बार-बार हाथ धोना ही सबकों कोरोना के कहर सा बचा सकता है। वह प्रशासन की रिदायदों को गंभीरता से न मानने वाले मनचलों को सजा देना जारी रखेंगे। अभिभावक अपने युवा बच्चों को मास्क की अहमियत बताएं।

chat bot
आपका साथी