सीटी स्कैन के रेट दो हजार रुपये निर्धारित : डा. अंजना

कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने छाती के सीटी स्कैन न करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 03:38 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 03:38 PM (IST)
सीटी स्कैन के रेट दो हजार रुपये निर्धारित : डा. अंजना
सीटी स्कैन के रेट दो हजार रुपये निर्धारित : डा. अंजना

जागरण संवाददाता, संगरूर : कोरोना महामारी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने छाती के सीटी स्कैन के लिए रेट निर्धारित किए गए हैं। अब कोई भी प्राइवेट स्कैन सेंटर निर्धारित रेटों से अधिक कीमत वसूल नहीं कर सकेगा। यह जानकारी सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते छाती की इंफेक्शन वाले मरीज का सीटी स्कैन करवाने का अनावश्यक रुझान बढ़ रहा है। इसलिए सरकार ने छाती के सीटी स्कैन का मूल्य दो रुपये निर्धारित कर दिया है। अब यदि कोई सिटी स्कैन केंद्र अधिक मूल्य पर स्कैन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिविल सर्जन ने जिला निवासियों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति डाक्टर की सलाह के बिना सीटी स्कैन न करवाए, क्योंकि इसकी रेडिएशनज सेहत को नुक्सान पहुंचाते हैं। अगर किसी को छाती की कोई तकलीफ है तो वह माहिर डाक्टर की सलाह जरूर लें। कोई भी सीटी स्कैन सेंटर स्कैन के आधार पर कोरोना होने की पुष्टि नहीं कर सकता। इसकी पुष्टि सिर्फ कोरोना की जांच करवाने से ही हो सकती है।

chat bot
आपका साथी