कोरोना संक्रमित ने की कूड़ा उठाने की मांग

जागरण संवाददाता संगरूर संगरूर शहर के पॉश रिहायशी इलाके में से कोरोना संक्रमित ने की कूडा उठाने की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:58 PM (IST)
कोरोना संक्रमित ने की कूड़ा उठाने की मांग
कोरोना संक्रमित ने की कूड़ा उठाने की मांग

जागरण संवाददाता, संगरूर :

संगरूर शहर के पॉश रिहायशी इलाके में से कोरोना संक्रमित मरीज बेशक कोरोना मुक्त होकर घर पहुंच चुका है, लेकिन करीब दो सप्ताह के समय गुजर जाने के बाद भी नगर कौंसिल की ओर से मरीज के घर से कोरोना संबंधी कूड़ा नहीं उठाया गया। बार-बार नगर कौंसिल को गुहार लगाने के बाद भी मरीज की किसी ने पुकार नहीं सुनी। घर पर कूड़े का लिफाफा भरने के बाद परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार प्रति ऐसी लापरवाही घातक साबित हो सकती है।

संक्रमित व्यक्ति ने बताया कि 24 जून को उसकी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद सेहत विभाग की टीम उन्हें घर लेने आए व उन्हें कोविड केयर सेंटर मालेरकोटला में भर्ती करवा दिया। इस दौरान टीम ने परिवार को हिदायत दी कि उसके द्वारा इस्तेमाल की गई सामग्री व अन्य कूड़ा अलग रखा जाए। कूडा डालने के लिए बेशक मौके पर ही लिफाफा या कूड़ेदान दिया जाना चाहिए था, लेकिन कूडा जाने के लिए नगर कौंसिल ने कुछ नहीं दिया। बार-बार कहने के बाद 29 जून को कूडा डालने के लिए प्लास्टिक के थैले उनके घर पहुंचाए गए। परिवार ने सारा कूड़ा इसमें डाल दिया, लेकिन शनिवार तक भी कोई कूड़ा उठाने के लिए नहीं आया। नगर कौंसिल के सफाई सेवक को जब कूडा उठाने के लिए कहा गया तो उसने कहाकि कोरोना मरीजों का कूडा उठाने के लिए अलग प्रबंध किया गया है। जबकि घर र उनकी 82 वर्षीय बुजुर्ग मां भी है, जिससे वह काफी चितित है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कूड़ा उठाने के लिए उचित प्रबंध किया जाए। मामला डीसी के ध्यान में आने के बाद शनिवार शाम को नगर कौंसिल ने कूड़ा उठवा दिया।

chat bot
आपका साथी