कापी पंजाब के लिए--- सोनिया गांधी की आवाज बनकर रह गई कांग्रेस : सुखबीर बादल

अहमदगढ़ शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल छपार मेले में आए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 04:15 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 04:15 PM (IST)
कापी पंजाब के लिए---
सोनिया गांधी की आवाज बनकर रह गई कांग्रेस : सुखबीर बादल
कापी पंजाब के लिए--- सोनिया गांधी की आवाज बनकर रह गई कांग्रेस : सुखबीर बादल

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल छपार मेले के बाद शुक्रवार देर शाम को अकाली दल के शहरी प्रधान गुरमीत सिंह उबी, जिला संगरूर यूथ प्रधान निहाल सिंह उबी के घर पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत दौरान उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने जो लोक भलाई स्कीमें पंजाब के लोगो को दी थी, कैप्टन अमरिदर सिंह सरकार ने सत्ता में आते ही वह बंद कर दी। सेवा केंद्रों को बंद करके पंजाबियों के साथ धोखा किया है व हजारों युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। पंजाब कांग्रेस जो पहले खुद को लोगों की आवाज का दावा करती थी, वह केवल सोनिया गांधी की आवाज बनकर रह गई है। कैप्टन सरकार ने चुनाव दौरान किए किसी भी दावे को पूरा नही किया। चुनाव दौरान कैप्टन की ओर अकाली दल व बादल परिवार पर झूठे इल्जाम लगाए, झूठी शपथ खाकर सत्ता में आए, लेकिन यह सरकार ढाई वर्ष में ही फेल हो चुकी है। पंजाब की किसानी मर रही है। सरकार की ओर से किसानों की कोई भी सहायता नही की जा रही। नशा बंद करने की बजाए कांग्रेस खुद नशा बेच रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज केवल अकाली पार्टी ही है, जो लोगों में रह कर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हर वर्ग को कोई न कोई सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक इकबाल सिंह झूंदा, आढ़तियां ऐसोसिएशन प्रधान सुरिदर कुमार, अवतार जस्सल, इंद्र घटोड़ा, अमन अफरीदी, जसविदर जोशी, तरसेम गर्ग, विनोद तिवाड़ी, मनीर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी