एससी वर्ग के विद्यार्थियों से पीटीए वसूली बंद करने की मांग : पीएसयू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर): स्थानीय सरकारी कॉलेज में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की अग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 06:26 PM (IST)
एससी वर्ग के विद्यार्थियों से पीटीए वसूली बंद करने की मांग : पीएसयू
एससी वर्ग के विद्यार्थियों से पीटीए वसूली बंद करने की मांग : पीएसयू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर): स्थानीय सरकारी कॉलेज में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन की अगुआई में दलित विद्यार्थियों से लिया जा रहा पीटीए फंड का विरोध किया गया व कॉलेज की ¨प्रसिपल से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। पीएसयू के कॉलेज प्रधान न¨रदर ¨सह बुर्ज ने कहा कि विद्यार्थियों से वसूला जाने वाला पीटीए फंड बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। यूनियन के नेता बुर्ज ने कॉलेज ¨प्रसिपल से अपील करते हुए कहा कि दलित विद्यार्थियों से लिया जा रहा पीटीए तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इस मौके पर ¨प्रसिपल ने यूनियन को विश्वास दिलाया कि उनकी शिक्षामंत्री से 21 जुलाई को होने वाली बैठक में इस संबंध में चर्चा करेंगे। उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों को संदेश दिया कि 23 जुलाई तक अपनी फीस न भरें। इस मौके जगरूप ¨सह, हरमन भूरथला, हरजीत तख्त, गुरदीप, गगनजीत मनवी, संदीप कौर, हरप्रीत, मनप्रीत कौर, गुरप्रीत माणकी, सिमरजीत, गोल्डी, ¨प्रस आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी