सीटू व एटक ने पीआरटीसी कार्यालय गेट पर फहराया झंडा

संवाद सहयोगी संगरूर आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट के राष्ट्रीय आह्वान पर पंजाब पीआरटीसी कर्मियों ने की रैली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:40 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:40 PM (IST)
सीटू व एटक ने पीआरटीसी कार्यालय गेट पर फहराया झंडा
सीटू व एटक ने पीआरटीसी कार्यालय गेट पर फहराया झंडा

संवाद सहयोगी, संगरूर : आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट के राष्ट्रीय आह्वान पर पंजाब पीआरटीसी के गेट पर सीटू व एटक संगठनों द्वारा झंडे लहराकर रोष व्यक्त किया। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट के जनरल कौंसिल सदस्य इंद्रपाल सिंह व एटक के प्रधान हाकम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार कोरोना की आड़ में ट्रांसपोर्ट कर्मियों की मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि ठेकेदारी सिस्टम में काम करते कर्मियों को पक्का करने, ठेकेदारी सिस्टम बंद करने, छोटे ट्रांसपोर्ट टैक्सी व आटो वालों को लॉकडाउन दौरान टैक्स माफ करने, प्रत्येक किरती वर्ग के खाते में साढे़ सात हजार रुपये महीना डालने, इसके अलावा दस किलो अनाज व जरूरी चीजें देने की मांग की।

इस मौके गुरनैव सिंह प्रधान सीटू, मलकीत सिंह जनरल सचिव, निर्मल सिंह गोल्डी, विकी, दविदर सिंह सीनियर उप प्रधान एटक, कर्मजीत सिंह व वर्कशाप के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी