स्कूल में गुरु रविदास का प्रकाश पर्व मनाया

लहरागागा संगरूर अकादमिक हाइटस पब्लिक स्कूल खोखर में भगत रविदास जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर विक्रेश राणा ने बच्चों को भगत रविदास के जीवन पर आधारित एक लघू फिल्म दिखाई। जिसका उद्देश्य बच्चों को उनके जीवन संबंधी जानकारी व विचारों संबंधी बताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 05:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:00 PM (IST)
स्कूल में गुरु रविदास का प्रकाश पर्व मनाया
स्कूल में गुरु रविदास का प्रकाश पर्व मनाया

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) :

अकादमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल खोखर में भगत रविदास जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर विक्रेश राणा ने बच्चों को भगत रविदास के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई। इसका उद्देश्य बच्चों को उनके जीवन संबंधी जानकारी व विचारों संबंधी बताया। बच्चों ने इस फिल्म को बेहद ध्यान से देखा व आनंद लिया। फिल्म दिखाने के बाद अध्यापकों द्वारा बच्चों को भगत रविदास के जीवन पर आधारित कुछ प्रश्न पूछे गए व बच्चों ने बेहद उत्साह से इनके उत्तर दिए। स्कूल के चेयरमैन संजय ¨सगला, ¨प्र. ऋतु राणा ने सभी बच्चों व स्टाफ को भगत रविदास के जन्म दिवस की बहुत बधाई दी। इस मौके समूह स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी