लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

संगरूर व्यापार मंडल संगरूर के नेताओं ने जसविदर सिंह प्रिस प्रधान व्यापार मंडल ने विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 04:32 PM (IST)
लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग
लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

संवाद सहयोगी, संगरूर :

व्यापार मंडल संगरूर के नेताओं ने जसविदर सिंह प्रिस प्रधान व्यापार मंडल संगरूर के नेतृत्व में प्रेस कान्फ्रेंस की गई। जिसमें सोशल मीडिया पर प्रत्येक सप्ताह लॉकडाउन को लेकर लोगों में गलत अफवाह फैला रहे शरारती तत्वों संबंधी कार्रवाई की मांग की गई। व्यापार मंडल के प्रधान प्रिंस ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को कुछ शरारती तत्व शनिवार व रविवार के सरकार द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन होने को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। जिसकी वजह से लोग शनिवार को बाजार में नहीं आ रहे हैं। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारी पहले से ही कोरोना से टूट चुके हैं। उपर से ऐसी अफवाह फैलाकर व्यापारियों व ग्राहकों को परेशान किया जा रहा है। उप प्रधान सरजीवन जिदल, प्रेस सचिव हरीश टुटेजा व सीनियर व्यापारी नेता राजेश थरेजा ने कहा कि ऐसी अफवाहों से लोगों व व्यापारियों को जागरूक करने के लिए बार-बार व्यापार मंडल वीडियों, आडियों व मैसेज भेजने पड़ते हैं। जिससे काम में रुकावट आती है। नेताओं ने सरकार से मांग की कि रविवार को हलवाई व सैलून की दुकाने खोलने की मंजूरी दी जाए। बुधराम प्रधान सदर बाजार, नारायण दास प्रधान कपड़ा एसोसिएशन, हरीश गाबा प्रधान करियाना एसोसिएशन, विशाल गर्ग सोनू ने मांग की कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई हो।

chat bot
आपका साथी