विवादित जमीन से फसल काटने के मामले में प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

दिड़बा के गांव शादीहरी में लंबे समय से चल रहे विवादित नजूल जमीन के मामले में पुलिस ने बुधवार को प्रदर्शन के दौरान फसल काटने वाले प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दर्जन भर अज्ञात व्यक्तियों समेत अढ़ाई दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 05:56 PM (IST)
विवादित जमीन से फसल काटने के मामले में प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज
विवादित जमीन से फसल काटने के मामले में प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज

जागरण संवाददाता, संगरूर

दिड़बा के गांव शादीहरी में लंबे समय से चल रहे विवादित नजूल जमीन के मामले में पुलिस ने बुधवार को प्रदर्शन के दौरान फसल काटने वाले प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दर्जन भर अज्ञात व्यक्तियों समेत अढ़ाई दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि दिड़बा के गांव शादीहरी में नजूल सोसायटी की 209 कनाल 10 मरले विवादित जमीन है, जिस पर अपना हक जताते हुए इंकलाबी जबर विरोधी कमेटी शादीहरी द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने गुरतेज सिंह राठी के नेतृत्व में विवादित जमीन से फसल काट ली और सड़क पर जाम भी लगा दिया था। मौके पर पहुंचे एसपी (डी) पलविदर सिंह चीमा द्वारा प्रदर्शनकारियों को डीसी से बैठक का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया गया था।

इंकलाबी जबर विरोधी कमेटी के प्रधान गुरतेज सिंह राठी ने बताया कि गत छह माह से नजूल जमीन असली हकदारों को देने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सरकार मसले को सुलझाने की बजाए उलझा रही है। उन्होंने बताया कि फसल काटने संबंधी 17 नवंबर को एसडीएम दिड़बा को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु प्रशासन द्वारा कोई जवाब नहीं देने के रोष में फसल काट ली गई।

---------------------- किस-किस पर हुआ मामला दर्ज इस मामले में पुलिस ने थाना दिड़बा में मेला सिंह पुत्र कश्मीरा सिंह निवासी शादीहरी थाना दिड़बा की शिकायत पर करीब दो दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट अनुसार मेला सिंह मेहनत मजदूरी का काम करता है। गांव शादीहरी में नजूल सोसायटी की 209 कनाल 10 मरले जमीन है, जिस संबंधी आरोपितोंके साथ झगड़ा चल रहा है, जिसके चलते आरोपितों ने गांव शादीहरी पेट्रोल पंप के पास कुछ दिनों से धरना लगाया हुआ है। धरने की आड़ में उक्त व्यक्ति उन्हें माइक पर रोजाना धमकियां देते थे। 23-24 की मध्य रात को धरनाकारी लाठियां लेकर गुरतेज सिंह राठी के नेतृत्व में शिकायतकर्ता के घर के सामने आ गए और उन्हें धमकाने लगे। इसके बाद उन्होंने उनकी नजूल जमीन में बिजाई की धान की फसल काट ली और अवैध कब्जे की कोशिश की। इसके बाद बाबू सिंह पुत्र साधू सिंह के घर के मेन गेट पर भी ईंट-पत्थर फेंके गए।

पुलिस ने बयान के आधार पर गुरतेज सिंह राठी, भुपिदर सिंह, गुरविदर सिंह, लखविदर सिंह, राजू, विक्की, जगतार सिंह, सीता सिंह, गुरजंट सिंह, कृष्ण सिंह, नेक सिंह, जगसीर सिंह, मक्खन सिंह, हंसा सिंह, काला सिंह, शेरा सिंह व 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी