39 दिन से भूख हड़ताल पर बीएसएनएल कर्मी, नहीं हो रही सुनवाई

संगरूर बीएसएनएल कैजूयल एंड कंट्रेक्ट वर्कर एटक पंजाब की एसएसए संगरूर के समूह वर्करों की बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 04:48 PM (IST)
39 दिन से भूख हड़ताल पर बीएसएनएल कर्मी, नहीं हो रही सुनवाई
39 दिन से भूख हड़ताल पर बीएसएनएल कर्मी, नहीं हो रही सुनवाई

संवाद सहयोगी, संगरूर : बीएसएनएल कच्चे व कांट्रेक्ट वर्कर एटक पंजाब की एसएसए संगरूर के समूह वर्करों की बैठक जिला प्रधान बलजिदर सिंह, पंजाब प्रधान रणजीत सिंह के नेतृत्व में हुई। बीएसएनएल वर्करों द्वारा बीएसएनएल कार्याल्य समक्ष शुरू की गई भूख हड़ताल 39वें दिन में प्रवेश कर र्गइ है। विजय कुमार व प्रेम सिंह सुनाम भूख हड़ताल बैठे। इस दौरान कोई भी संबंधित प्रशासनिक अधिकारी उनके पास बातचीत करने नहीं पहुंचा। ब्रिजेश कुमार, मेवा सिंह, उप प्रधान झरमल सिंह ने कहा कि समय पर वर्करों को वेतन न मिलने से घर के हालात काफी बिगड़ गए हैं। बच्चों की स्कूल की फीस, दवा व अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं, जिस कारण वह भूखे मरने की कगार तक पहुंच चुके हैं। इस संबंधी वह कई बार बीएसएनएल जनरल मैनेजर व लेबर कमिश्नर संगरूर व चंडीगढ़ को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उनकी समस्या का हल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी समस्याओं का जल्द हल न किया तो आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रधान बलजिदर सिंह, उपप्रधान लक्षमण सिंह, मेवा सिंह, हाकम सिंह, अजैब सिंह सहायक सचिव, गुरलाल सिंह, भरपूर सिंह, जसपाल सिंह, सुखविदर सिंह आदि वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी