कैंप में आंखों की संभालन के बारे में बताया

सुनाम (संगरूर) पंजाब कांग्रेस कमेटी की स्पोकसपर्सन व विधान सभा क्षेत्र रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:32 PM (IST)
कैंप में आंखों की संभालन के बारे में बताया
कैंप में आंखों की संभालन के बारे में बताया

जेएनएन, सुनाम (संगरूर) : पंजाब कांग्रेस कमेटी की स्पोक्सपर्सन व विधानसभा क्षेत्र सुनाम की इंचार्ज दामन थिद बाजवा के दिशा निर्देशों के तहत रेडक्रास सोसायटी ने संजीवनी मेडिकल कैंप गांव गग्गड़पुर (बड़ा गुरुद्वारा साहिब) में लगाया गया। जिसमें मेडिसन व आंखों के माहिर डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर दवा मुफ्त में वितरित की। इस कैंप में ग्लोबल अस्पताल की टीम ने मरी•ाों को आंखों की संभाल प्रति नुक्ते बताए। लोगों को हड्डियों की म•ाबूती के लिए सुझाव भी दिए गए।

इस मौके पर दामन थिद ने कहा कि संजीवनी स्कीम का मुख्य लक्ष्य क्षेत्र के गांवों में रहते लोगों को बेहतर सेहत प्रदान करना है। इन कैंपों का जरूरतमंद मरी•ाों को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है। ऐसे कैंप समय-समय पर लगाये जाते रहेंगे यह कैंप तीन मार्च को तोगावाल और 17 मार्च को सुनाम में लगाया जायेगा।

इस मौके सुधीर मोदगिल सचिव रेडक्रास, डॉ. सुरेश कुमार सिगला, जगपाल सिंह शाहपुर कलां देहाती प्रधान सुनाम, नवदीप तोगावाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी