सात माह पहले बनी बागड़ियां-धूरी रोड गड्ढों में तबदील, लोग परेशान

सात महीने पहले बनी 19 किलोमीटर लंबी बागड़ियां-धूरी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते अपनी हालत पर आंसू बहा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:26 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:26 PM (IST)
सात माह पहले बनी बागड़ियां-धूरी रोड गड्ढों में तबदील, लोग परेशान
सात माह पहले बनी बागड़ियां-धूरी रोड गड्ढों में तबदील, लोग परेशान

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

सात महीने पहले बनी 19 किलोमीटर लंबी बागड़ियां-धूरी सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते अपनी हालत पर आंसू बहा रही है। सही तरह से सामग्री न डालने के कारण महज सात महीने में ही सड़क में गड्ढे पड़ गए हैं। बजरी उखड़कर नीचे से मिट्टी निकलने लगी है। पत्थर निकलकर आसपास बिखरने लगे हैं। मिट्टी पर बगैर पर्याप्त लुक डाले प्रीमिक्स बिछा दिया गया है।

इलाका निवासी दरबारा सिंह, जरनैल सिंह व सिकंदर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष सड़क की खस्ताहालत को लेकर धरने प्रदर्शन किए गए थे, जिस पर विभाग ने सड़क पर प्रीमिक्स डालकर इसे नया रूप दे दिया था। परन्तु घटिया सामग्री की वजह ये नई सड़क दोबारा खस्ता बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि धान का सीजन चल रहा है। किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियों सहित अन्य आवाजाही में बढ़ोतरी होगी। ऐसे में हादसा होने का खतरा है। उन्होंने मांग की कि गड्ढे में बजरी भरकर इसे समतल किया जाए। --------------------

गड्ढे न भरे तो करेंगे प्रदर्शन : गांव निवासी

सड़क के दोनों तरफ रहते लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे संघर्ष के बाद नारकीय सड़क को नया जीवन दान दिया है। विभाग खुद ही सड़क को तोड़ रहा है। यदि खोदे गड्ढों को न भरा तो विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

----------- गड्ढे जल्द भरे जाएंगे- पीडब्लयुडी विभाग पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन चरणजीत सिंह बैंस ने कहा कि विभाग ने जांच के लिए सड़क उखाड़ी है। गढ्डे जल्द भर दिए जाएंगे। बागड़ियां से छीटावाला सड़क के बीच गहरे गढ्डे को जल्द भरने का आश्वासन दिया। ----------

विभाग अपना काम करे

पूर्व विधायक इकबाल सिंह झूंदा ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण नई सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। हलका विधायक सुरजीत सिंह धीमान ने कहा कि सड़क की कमियों को दूर कर लोगों को अच्छी आवाजाही सुविधा प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी