बाबा हीरा ¨सह भट्ठल के मुलाजिमों की हड़ताल खत्म

लहरागागा संगरूर बाबा हीरा ¨सह भट्ठल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के समूह स्टाफ द्वारा विगत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:51 PM (IST)
बाबा हीरा ¨सह भट्ठल के मुलाजिमों की हड़ताल खत्म
बाबा हीरा ¨सह भट्ठल के मुलाजिमों की हड़ताल खत्म

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) :

बाबा हीरा ¨सह भट्ठल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के समूह स्टाफ द्वारा विगत 8 माह से वेतन न मिलने के विरोध में पिछले दस दिन से जारी हड़ताल सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रा¨जदर कौर भट्ठल के विश्वास पर समाप्त की गई। सोमवार को जैसे ही बीबी भट्ठल धरने में पहुंची तो मुलाजिमों ने अपनी मांगें पेश की। बीबी भट्ठल ने समूह मुलाजिमों की मांगों को गंभीरता से सुना व ज्ञापन भी हासिल किया। बीबी भट्ठल ने कहा कि संस्था के साथ भट्ठल परिवार का भावनात्मक रिश्ता है, वह किसी भी कीमत पर कॉलेज को बंद नहीं होने देंगे व न ही किसी मुलाजिम से रोजगार छीना जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में तकनीकी शिक्षा मंत्री संस्था के स्थाई हल संबंधी जरूर कोई फैसला लेंगे। मुलाजिम संगठन के प्रधान मनदीप शर्मा, चेयरमैन एचएस धालीवाल ने बीबी भट्ठल से मांग की कि मुलाजिमों की मांगों को जल्द से जल्द हल करवाया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो व समूह मुलाजिम अपनी जिम्मेवारी व ड्यूटी बिना किसी मानसिक तनाव से निभा सकें।

chat bot
आपका साथी