पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक को कहें ना : गगन कुंदरा

संगरूर शहर को स्वच्छ रखने व प्लास्टिक थैले के उपयोग पर रोक लगाने के लिए सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:28 PM (IST)
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक को कहें ना : गगन कुंदरा
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक को कहें ना : गगन कुंदरा

जागरण संवाददाता, संगरूर : शहर को स्वच्छ रखने व प्लास्टिक थैले के उपयोग पर रोक लगाने हेतु इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड संगरूर ने नगर परिषद संगरूर को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स विभाग गगन कुंदरा की उपस्थिति में जूट के थैले प्रदान किया गया। साथ ही गीला व सूखा कूड़ा अलग करने के लिए जैविक खाद पीट का शुभारंभ भी गगन कुंदरा द्वारा किया गया। महाप्रबंधक संगरूर टर्मिनल हरेश मंशानी, मुख्य प्रबंधक संगरूर मोहित गोयल ने इंडियन ऑयल के स्वच्छ भारत मिशन में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। गगन कुंदरा ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किए गए कार्य जैसे नगर परिषद को रेहड़ी प्रदान करना, जैविक पिट बनाना, स्कूल में कूड़ादान प्रदान करना, संगरूर में स्वच्छता साइकिल रैली, संगरूर में स्वच्छता पैदल रैली, पौधे बांटने व अन्य कार्य की प्रशंसा की। इन किए कार्यों के लिए नगर परिषद संगरूर की ओर से प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया। प्लास्टिक न प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर संगरूर स्वच्छ समिति से रोहित, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन से ओपी वर्मा, पंकज गुज्जर, पवन यादव, सुमीत यादव, बिजू माझी व राजीव जिदल स्वच्छ समिति से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी