गंभीर बीमारियों को जन्म देता है तंबाकू : डॉ. रमन

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) : शहीद ऊधम ¨सह सरकारी कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 05:37 PM (IST)
गंभीर बीमारियों को जन्म देता है तंबाकू : डॉ. रमन
गंभीर बीमारियों को जन्म देता है तंबाकू : डॉ. रमन

संवाद सहयोगी, सुनाम ऊधम ¨सह वाला (संगरूर) : शहीद ऊधम ¨सह सरकारी कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ. सुखबीर ¨सह ¨थद के नेतृत्व में एनएसएस विभाग की ओर से विश्व तंबाकू विरोधी दिवस मनाया गया। कालेज में स्थापित एनएसएस के तीनों यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमनदीप कौर, प्रो. निरदीप ¨सह और प्रो. मुख्तियार ¨सह की देखरेख में आयोजित समारोह में छात्रों ने नशे के समाज पर पड रहे बुरे प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान छात्रों ने नशों से दूर रहने का प्रण लिया। डॉ. रमनदीप कौर ने कहा कि नशे से ग्रस्त एक नौजवान की वजह से कई परिवार प्रभावित होते हैं। सीमित परिवार होने के कारण कई घर तो हमेशा के लिए अंधेरे में डूब रहे हैं। तंबाकू बहुत खतरनाक प्रकार का नशा है जोकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। उन्होंने, वालंटियर्स से आह्वान किया कि तंबाकू के विज्ञापनों के प्रति हमेशा सावधान रहें। तंबाकू युक्त उत्पादों पर सेहत के लिए हानिकारक लिखा होने के बाद भी लोग इसका सेवन कर रहे हैं। जिसके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। इस मौके पर वाइस ¨प्रसिपल डॉ. पर¨मदर ¨सह, तरसेम ¨सह, अमित कपूर, लख¨वदर ¨सह, गुरतेज ¨सह, भू¨पदर कौर, प्रिया आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी