कैंब्रिज स्कूल धूरी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

कैंब्रिज स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 03:02 PM (IST)
कैंब्रिज स्कूल धूरी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
कैंब्रिज स्कूल धूरी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

कैंब्रिज स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधक एमएल गर्ग ने परिवार समेत भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ नन्ही बच्ची द्वारा मंत्र उच्चारण करके किया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में रक्षाबंधन के त्योहार को मनाते हुए विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। इस उपरांत आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए विद्यालय प्रबंधक एमएल गर्ग ने ध्वजारोहण करके किया। समागम के दौरान देशभक्ति के गीत पेश किए गए। प्रबंधक गर्ग ने बच्चों को अमृत महोत्सव मनाने की प्रेरणा देते हुए बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा मुहिम को पूरा करते हुए अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराए। प्रधानाचार्य बृजेश सक्सेना ने बच्चों को प्रेरणा दी कि अपने आजादी के मूल्यों को समझें। उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी सक्सेना ने बच्चों को अपने घर में तिरंगा फहराने का संदेश दिया।

------------------ कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में मनाया आजादी दिवस

जागरण संवाददाता, संगरूर

कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में आजादी दिवस मनाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के तौर पर पुलिस इंस्पेक्टर हर्षजोत कौर ने शिरकत की। जिनका डा. रमन मान, डा. कृतिका गारगी, मिसेज रेनू द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य मेहमान की ओर से तिरंगे झंडे को सलामी देकर की र्गइ। पश्चात बच्चों ने मार्च पास्ट किया। देश भक्ति के इंटर हाउस गायन व नृत मुकाबले करवाए गए। इसमें आर्डर हाउस व नृत मुकाबले में अरोमा हाउस विजेता रहे। सभी हिस्सा लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर शिव आर्या ने सभी को स्वतंत्रा दिवस की बर्धाइ दी। स्कूल के प्रेंजीडेट डा. सीमा अरोड़ा ने अमन शांति का संदेश दिया। स्कूल प्रिसिपल डा. वरिदर कौर ने आए मेहमान का धन्यवाद किया। उन्हें मोमैंटो व फुलकारी देकर सम्मानित किया। आखिर में मिसिज सुखप्रीत कौर की अगुर्आइ में सुनाम के साइन प्लाजा में और दीपाक्षी की अगुर्आइ में संगरूर के फन स्केयर में शहीद भगत सिंह जीवनी पर नुक्कड़ नाटक पेश किया।

chat bot
आपका साथी