जलूर में पंचायती जमीन की बोली रद

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) : गांव जलूर में जनरल कोटे की पंचायती जमीन की बोली रद्द कर दी गइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 06:20 PM (IST)
जलूर में पंचायती जमीन की बोली रद
जलूर में पंचायती जमीन की बोली रद

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) :

गांव जलूर में जनरल कोटे की पंचायती जमीन की बोली रद्द कर दी गई। गौर हो कि इस गांव की जनरल कोटे की करीब 34 एकड़ जमीन की बोली शनिवार को पंचायती विभाग द्वारा रखी गई थी, जोकि किसानों द्वारा सरकारी दाम कम करने की मांग करते हुए रद कर दी। इस समय पंचायत सचिव रा¨जदर ¨सह, नायब तहसीलदार हमीर ¨सह, समिति पटवारी कुलवंत ¨सह, पंचायत अफसर गुरदीप ¨सह के अलावा एसएचओ लहरा जसवीर ¨सह तूर की अगुआई में पुलिस भी किसी अप्रिय घटना को लेकर मुस्तैद रही।

ब्लॉक विकास व पंचायत अफसर गुरनेत ¨सह जलवेड़ा ने कहा कि सरकारी दाम 45 हजार रुपये प्रति एकड़ था, ¨कतु किसानों ने इस दाम से कम लेनी चाही, जिस कारण बोली रद्द करनी पड़ी। अब अगले सप्ताह फिर बोली दोबारा रखी जाएगी। उन्होंने दाम कम करने संबंधी स्पष्ट करते कहा कि सरकारी प्रवानगी के बिना दाम कम नहीं किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी