एक-दूसरे के गले मिलकर कहा ईद मुबारक

मुस्लिम भाईचारे ने बुधवार को बकरीद की नमाज एक साथ ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 04:41 PM (IST)
एक-दूसरे के गले मिलकर कहा ईद मुबारक
एक-दूसरे के गले मिलकर कहा ईद मुबारक

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : मुस्लिम भाईचारे ने बुधवार को बकरीद की नमाज एक साथ ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गई। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते लगाए लॉकडाउन की वजह से घरों में रहकर नमाज अदा की गई थी, जिससे त्योहार मिठास फीकी रही, लेकिन इस बार लॉकडाउन खुलने से मुस्लिम वर्ग में खुशी पाई गई। करीब दो वर्ष के बाद सभी ने मिलकर ईदगाह में नमाज अदा की गई व गले मिले।

पंजाब की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले जिले मालेरकोटला में बड़ी संख्या में भाईचारे के लोगों ने मस्जिदों में जाकर एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। पुलिस प्रशासन द्वारा एहतिहात के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध किए गए। बड़ी ईदगाह के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं प्रबंधकों की तरफ से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क और सैनिटाइजर वितरीत किए गए। बड़ी ईदगाह के अलावा मालेरकोटला शहर की विभिन्न ईदगाहों में ईद की नमा•ा अदा की।

बड़ी ईदगाह में मुफती-ए-पंजाब मौलाना इरतका उल हसन कांधलवी द्वारा करीब 15 ह•ार से अधिक लोगों को ईद की नमा•ा अदा करवाई गई। हसन कांधलवी ने बताया कि मान्यता मुताबिक ईद उल अ•ाहा का त्योहार ईश्वरीय हुक्म पर शुरू हुआ था। हजऱत इब्राहिम की तरफ से अल्लाह को अपने इकलौते बेटे इस्मायल की कुर्बानी देने की याद में विश्व भर में ईद मनाई जाती है। उन्होंने दुनिया में बसने वाले मुस्लिम भाईचारे की सलामती, सेहतयाबी व मानवता की भलाई हेतु दुआ की। विशेष तौर पर एडीसी जनरल राजेश त्रिपाठी व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ग़ुलाम हुसैन पहुंचे। उन्होंने मुस्लिम भाईचारे को त्योहार की बधाई देते हुए आपसी प्रेम व भाईचारक सांझ की दुआ की। कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के पीए मोहम्मद तारिक, नगर सुधार ट्रस्ट मलेरकोटला के चेयरमैन चौधरी मोहम्मद बशीर, अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के सीनियर उप चेयरमैन डा. मोहम्मद रफी, मार्केट समिति के चेयरमैन इकबाल लाला, ब्लाक कांग्रेस प्रधान और पार्षद महिदर सिंह परूथी, नगर कौंसिल प्रधान बेगम नसरीन के पति मोहम्मद असरफ अब्दुला, हज्ज समिति के चेयरमैन अब्दुल रसीद खिलजी व ईदगाह इंत•ामीया समिति के सभी अधिकारी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी