कापी पंजाब के लिए----- रेलवे विभाग में क्लर्क लगाने का झांसा देकर 5 लाख 33 हजार की ठगी, हरियाणा से गिरफ्तार

लौंगोवाल (संगरूर) रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:36 AM (IST)
कापी पंजाब के लिए----- रेलवे विभाग में क्लर्क लगाने का झांसा देकर 5 लाख 33 हजार की ठगी, हरियाणा से गिरफ्तार
कापी पंजाब के लिए----- रेलवे विभाग में क्लर्क लगाने का झांसा देकर 5 लाख 33 हजार की ठगी, हरियाणा से गिरफ्तार

संवाद सूत्र, लोंगोवाल (संगरूर)

रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति द्वारा पांच लाख 33 हजार रुपये की ठगी मारने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हरियाणा में से गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए थाना लोंगोवाल के प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में थाना लोंगोवाल थाने में जगदेव सिंह निवासी रंधावा पत्ती लोंगोवाल ने मामला दर्ज करवाया था। जगदेव के बयानों पर राम सिंह, गुरमीत कौर निवासी मंडेर कलां, जसवंत सिंह निवासी गांव कुसर रानिया जिला सिरसा व राजेश कुमार निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन आरोपितों ने जगदेव के पुत्र हरजिदर सिंह को रेलवे में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये नकद व पांच लाख 33 हजार रुपये बैंक खाते के जरिये जमा करवाए। इस मामले में दो आरोपितों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। आरोपित राजस्थान इलाके से संबंधित होने के कारण गिरफ्तारी से बचते आ रहे हैं, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पार्टी लगातार छापामारी कर रही है। सहायक थानेदार राम सिंह व सहायक थानेदार बलविदर कुमार थाना लोगोंवाल ने पुलिस पार्टी समेत जिला सिरसा के गांव कुसर थाना रणियां करके जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया।

मामले में नामजद राजेश कुमार की गिरफ्तारी बाकी है। वह राजस्थान में मजदूर एकता पार्टी का प्रधान भी है। जगदेव सिंह के अलावा इसने कई अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया है। इसके खिलाफ राजस्थान के थाना जंक्शन पर कई मामले दर्ज हैं व वह जिला जेल हनुमानगढ़ में बंद है, जिसे वारंट पर पंजाब लाया जाएगा, ताकि इस मामले की पड़ताल की जा सके।

chat bot
आपका साथी