भंडारे के लिए भक्तों का जत्था रवाना

श्री प्रेम सेवा समिति दुर्गा सेवा दल द्वारा 31 जुलाई से राशन सामग्री भेजी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 06:34 PM (IST)
भंडारे के लिए भक्तों का जत्था रवाना
भंडारे के लिए भक्तों का जत्था रवाना

जेएनएन, लहरागागा, संगरूर : श्री प्रेम सेवा समिति दुर्गा सेवा दल द्वारा 31 जुलाई से आठ अगस्त तक माता श्री नयना देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों के लिए लगाए जा रहे विशाल भंडारे व मेडिकल कैंप हेतु भक्तों का एक जत्था रवाना किया गया। इस संबंधी जानकारी देते प्रेम सेवा समिति के प्रधान जीवन कुमार रबड़ ने बताया कि समिति द्वारा माता श्री नयना देवी के सावन के चाले के दौरान वेद भवन समक्ष मिन्नी स्टेडियम में 47वां विशाल भंडारा व मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है। भंडारे में जहां भक्तों को शुद्ध वैष्णो खाना दिया जाएगा, वहीं मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। संस्था द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के शुद्ध पानी का वाटर कूलर लगाया गया है व संस्था द्वारा समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद बच्चों को वर्दियां व किताबें वितरित की जाती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नौजवान सामाजिक बुराईयों का त्याग करके धार्मिक कार्यों में रूचि लें ताकि एक बढि़या देश व समाज का निर्माण हो सके।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी