संगरूर में अब तक 4316 मरीजों ने कोरोना को दी मात

डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर की ओर से अपने साप्ताहिक फेसबुक प्रोग्राम के दौरान जिला निवासियों से रूबरू होते हुए अपील की कि वह कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाने को पहल दें जोकि इस समय मानवता के लिए सबसे बड़ी जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 06:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 06:37 PM (IST)
संगरूर में अब तक 4316 मरीजों ने कोरोना को दी मात
संगरूर में अब तक 4316 मरीजों ने कोरोना को दी मात

संवाद सूत्र, संगरूर

डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर की ओर से अपने साप्ताहिक फेसबुक प्रोग्राम के दौरान जिला निवासियों से रूबरू होते हुए अपील की कि वह कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन करवाने को पहल दें जोकि इस समय मानवता के लिए सबसे बड़ी जरूरत है। वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। जब तक पूरी तरह वैक्सीनेशन नहीं हो जाती तब तक कोरोना से सावधानी रखना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि घर से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल किया जाए, मुंह व नाक ढककर रखा जाए, आपसी दूरी को बरकरार रखा जाए, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

उन्होंने बताया कि जिला संगरूर में अब तक 2 लाख 48 हजार 589 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। दो लाख 43 हजार 952 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 4316 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित-4637 व एक्टिव केस-113 हो गए हैं। जिले में अब तक 208 मरीजों की जान कोरोना के कारण जा चुकी है जबकि बुधवार को दस मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं जो कि जिला निवासीयों के लिए राहत की बात है।

chat bot
आपका साथी