कैंप में 400 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जिला टीकाकरण अफसर डा. भगवान सिंह ने गांव अकालगढ़ के डेरा ब्यास में लगाए कोविड टीकाकरण कैंप का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:55 PM (IST)
कैंप में 400 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ
कैंप में 400 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए जिला टीकाकरण अफसर डा. भगवान सिंह ने गांव अकालगढ़ के डेरा ब्यास में लगाए कोविड टीकाकरण कैंप का जायजा लिया। डा. भगवान सिंह ने बताया कि अब 18 से 44 वर्ष उम्र वर्ग में अलग-अलग वर्ग अनुसार नागरिकों की वैक्सीनेशन लगातार चल रही है। इन वर्गों में विदेश जा रहे विद्यार्थियों समेत अलग-अलग अगली कतार में काम करने वाले मजदूर, जेल कैदी, औद्योगिक कर्मी, दुकानदार, जिम मालिक, रेहड़ी वाले, हर तरह के सामान बांटने वाले, डाक पहुंचाने वाले, सभी चालक व उनके सहयोगी, होटलों की लेबर आदि वर्ग शामिल हैं।

टीकाकरण कैंप के इंचार्ज डा. गगन खिपला ने बताया कि पीएचसी कौहरियों के कार्यकारी एसएमओ डा. बलविदर सिंह भट्टी के दिशानिर्देशों के अंतर्गत लगाए कैंप के दौरान करीब 400 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण से पहले व्यक्तियों की बीपी, शुगर आदि की जांच की गई। गुरप्रीत सिंह मंगवाल, सीएचओ निशा, सीएचओ शरणजीत कौर, अंजू व एकता रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी