396 किसानों के पराली जलाने पर माल रिकार्ड में की रेड एंट्री

संगरूर डिप्टी कमिश्नर संगरूर घनश्याम थोरी द्वारा वीडियों में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:31 AM (IST)
396 किसानों के पराली जलाने पर माल रिकार्ड में की रेड एंट्री
396 किसानों के पराली जलाने पर माल रिकार्ड में की रेड एंट्री

जागरण संवाददाता, संगरूर :

डिप्टी कमिश्नर संगरूर घनश्याम थोरी द्वारा वीडियों कांफ्रेंस के तहत मुख्य सचिव पंजाब सरकार व डीजीपी द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत जिला अधिकारियों को पराली जलाने पर तुरंत कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की सख्त हिदायत जारी की गई है। जिला कंप्लेक्स में विभिन्न अधिकारियों से बैठक करते डीसी थोरी ने बताया कि जिले में चौकसी टीमों द्वारा अब तक 517 पराली जलाने के मामले में जिम्मेदार व्यक्तियों को 13 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना किया जा चुका है। वहीं 396 व्यक्तियों की जमीन की माल रिकार्ड में रेड एंट्री डाली गई है। इसके अलावा उप मंडल स्तरीय टीमों द्वारा 1083 स्थानों का दौरा कर आग लगाने वाले किसानों को जुर्माने लगाए गए हैं। उन्होंने उपमंडल अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को जिले में पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने की हिदायत की है। उन्होंने समूह उप मंडल मजिस्ट्रेट को हिदायत जारी की है कि गांवों में संबंधित टीम के दौरा कर उल्लंघना करने वालों पर कानून मुताबिक कारवाई को अमल में लाया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी, सहायक कमिश्नर चरनजीत सिंह, एसडीएम धूरी सतवंत सिंह, एसडीएम सुनाम मनजीत सिंह, एसडीएम दिड़बा मनजीत सिंह चीमां, एसडीएम भवानीगढ़ अंकुर महिदरू, एसपी हरिदर सिंह, मुख्य खेतीबाड़ी अफसर जसविदरपाल सिंह ग्रेवाल, एसडीओ पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड सचिन सिगला, तहसीलदार जीवन गर्ग के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी