38 तोले सोना व नकदी चुराने वाले गिरफ्तार

मूनक गत दिनो मूनक में र्हुइ चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:36 AM (IST)
38 तोले सोना व नकदी चुराने वाले गिरफ्तार
38 तोले सोना व नकदी चुराने वाले गिरफ्तार

जेएनएन, मूनक (संगरूर)

गत दिनों मूनक में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोर गिरोह के सदस्य व एक महिला को मूनक पुलिस ने काबू कर उनसे 31 तोले सोना व नकदी बरामद की। डीएसपी मूनक बूटा सिंह गिल ने बताया कि 12 सितंबर की सुबह चार बजे परषोतम लाल निवासी मूनक के घर से 38 तोले सोने के गहने व एक लाख दस हजार रुपये चोरी हो गए थे। इसकी जांच एसएचओ गुरमीत सिंह की अगुआई वाली टीम एएसअई मिट्ठू सिंह, एसआई सुनीता कर रहे थे। जांच में सामने आया कि एक महिला मनजीत कौर निवासी टोहाणा चोरी हुआ 31तोले सोना व 70,500 हजार नकदी को घग्गर पुल के पास से निकालने आ रही है, जिसे पुलिस ने नकदी व सोने के साथ मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस जांच दौरान उक्त महिला ने माना कि यह चोरी उसके पति अमित उर्फ तूता, सुनील उर्फ चिकना, सागर निवासी राजनगर टोहाणा जिला फतेहाबाद ने की है। पुलिस ने महिला के ब्यान पर आरोपियों को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी