पॉलीथिन के लिफाफें रखने वालों के काटे चालान

जागरण टीम संगरूर नगर कौंसिल द्वारा प्लास्टिक के लिफाफे बाजार में बंद कराने के लिए छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:34 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:34 PM (IST)
पॉलीथिन के लिफाफें रखने वालों के काटे चालान
पॉलीथिन के लिफाफें रखने वालों के काटे चालान

जागरण टीम, संगरूर : नगर कौंसिल द्वारा प्लास्टिक के लिफाफे बाजार में बंद कराने के लिए सुनामी गेट, एक्सचेंज रोड व सब्जी मंडी सहित मंडी वाली गली में जांच कर दुकानदारों को चालान काटे। नगर कौंसिल कर्मियों ने दुकानदारों को दो हजार रुपये जुर्माना भी किया। सेनेटरी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि प्लास्टिक के लिफाफों व थर्मोकोल को रोकने संबंधी स्थानीय सुनामी गेट बाजार, सब्जी मंडी, मंडी वाली गली सहित रेहड़ी वालों की जांच कर प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े गए। स्थानीय गुरु नानक स्कूल के पीछे थोक की दुकान सहित एक अन्य दुकान को दो हजार रुपये जुर्माना किया गया।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी प्लास्टिक के लिफाफे रखने वालों को चालान काटे जाएंगे। इससे पहले कौंसिल द्वारा तीन हजार रुपए का जुर्माने किए जा चुके हैं। उनके द्वारा थर्मोकॉल रखने वालों व रेहड़ियों पर सब्जी व फल बेचने वालों को भी प्लास्टिक के लिफाफे न रखने की चेतावनी दी चुकी है। सोमवार को की जांच के दौरान उनके द्वारा 25 किलो प्लास्टिक के लिफाफे जब्त कर जुर्माने किए गए। उनके साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर मोहम्मद ताहिर, सीएफ रोहित, राजेश कुमार व प्रिस कुमार उपस्थित थे। उधर, दिड़बा नगर पंचायत के मुलाजिमों द्वारा शहर में प्लास्टिक के लिफाफों की बढ़ रहे इस्तेमाल को रोकने हेतु थोक में लिफाफे बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की। एसडीएम सिमरप्रीत कौर व कार्यकारी अधिकारी चंद्र प्रकाश वधवा के निर्देश पर नगर पंचायत मुलाजिम कुलदीप सिंह, लखवीर सिंह व कंप्यूटर आपरेटर धरमिदर सिंह द्वारा की छापेमारी में तीन थोक विक्रेताओं को पांच सौ रूपये का प्रति दुकान जुर्माना किया गया। इसके अलावा तीनों दुकानों से पच्चीस किलो लिफाफे जब्त किए गए। मुलाजिमों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इन लिफाफो पर रोक लगाई गई है। लेकिन कई दुकानदारा नियमों की उल्लंघना कर इन्हें धड़ल्ले से बेच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी