जिले में कोरोना से 18वीं मौत, स्टेशन मास्टर समेत छह कोरोना पॉजिटिव

संगरूर कोरोना का प्रकोप जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज 18वीं मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:13 AM (IST)
जिले में कोरोना से 18वीं मौत, स्टेशन मास्टर समेत छह कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना से 18वीं मौत, स्टेशन मास्टर समेत छह कोरोना पॉजिटिव

संवाद सूत्र, संगरूर : कोरोना का प्रकोप जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है। मालेरकोटला इलाके के 62 वर्षीय व्यक्ति की राजिदरा अस्पताल पटियाला में शुक्रवार रात को मौत हो गई। जिले में मरने वालों की गिनती 18 तक पहुंच गई है, वहीं लहरागागा के रेलवे स्टेशन मास्टर सहित छह नए कोरोना संक्रमित मामले आने के बाद मरीजों की कुल गिनती 631 तक पहुंच गई है। स्टेशन मास्टर को तुरंत शनिवार को सेहत विभाग की टीम ने कोविड केयर सेंटर घाबदां में पहुंचा गया, वहीं परिवार को एकांतवास कर दिया गया है। रेलवे के क्वाटरों को सील करके सभी को अपने क्वाटरों में ही रहने की हिदायत दी है। बाकी स्टाफ के सैंपल भी सेहत विभाग द्वारा लिए जाएंगे। जिले में एक्टिव केसों की गिनती 112 हो गई है, जबकि शनिवार को पांच व्यक्तियों के कोरोना मुक्त होने सहित 501 व्यक्ति घरों को लौट चुके हैं। मालेरकोटला के तपा मोहल्ला का 62 वर्षीय उक्त व्यक्ति को 27 जून को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां वह पिछले पांच दिन से सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य समस्या से पीड़ित था। शुक्रवार रात्रि मरीज की मौत हो गई। लहरागागा के रेलवे स्टेशन मास्टर के कोरोना पॉजिटिव आने से रेलवे इलाके में सहम गए हैं। स्टेशन मास्टर का कुछ दिन पहले सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उसे इलाज के लिए घाबदा के अस्पताल में भेज दिया गया है। सिटी पुलिस इंचार्ज परशोत्तम शर्मा ने बताया कि स्टेशन मास्टर के पांच पारिवारिक सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। क्षेत्र को सील कर दिया गया है। रेलवे क्वाटरों में रहते अन्य परिवारों को भी घर में रहने की अपील की है। उन्होंने शहर निवासियों को बगैर मॉस्क बाहर न निकलने को कहा है। शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमित पाए गए छह मरीजों में से दो मालेरकोटला की अरिहंत मिल के मुलाजिम, एक अन्य व्यक्ति, ब्लाक लोंगोवाल का एक मरीज, ब्लाक मूनक के दो व्यक्ति शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी