अस्पताल के ठेका मुलाजिम के परिवार समेत 18 नए केस

संगरूर संगरूर में कोरोना के मरीजों का बढ़ता ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:53 PM (IST)
अस्पताल के ठेका मुलाजिम के परिवार समेत 18 नए केस
अस्पताल के ठेका मुलाजिम के परिवार समेत 18 नए केस

संवाद सूत्र, संगरूर :

संगरूर में कोरोना के मरीजों का बढ़ता ग्राफ में लगातार इजाफा हो रहा है। वीरवार को जिला संगरूर में 18 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि चार व्यक्ति मानसा जिले से संबंधित है, जिनकी गिनती अन्य जिले में की जाएगी। संगरूर शहर के सुनामी गेट इलाके में पांच वर्षीय बच्चे समेत एक ही परिवार के पांच सदस्य व दो अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त परिवार का एक व्यक्ति सिविल अस्पताल में ठेके पर मुलाजिम के तौर पर काम करता है। यह तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सिविल के स्टाफ में भी सहम का माहौल है। हैरानी की बात है यह है कि विभाग ने अभी तक सिविल अस्पताल के उक्त ठेका मुलाजिम के संक्रमित पाए जाने के बाद भी अस्पताल में कोई एहतियात के तौर पर कदम नहीं उठाया है। वीरवार को चार मूनक, दो मालेरकोटला, एख सुनाम, दो धूरी, सात संगरूर, शेरपुर एक, अमरगढ़ एक संक्रमित मरीज समेत जिले में अब एक्टिव केसों की गिनती बढ़कर 188 हो गई है। वीरवार को दस व्यक्तियों के कोरोना मुक्त होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जिले में कुल केसों की गिनती 861 तक पहुंच गई है। प्रशासन ने बेशक मालेरकोटला में एक्टिव केसों की रफ्तार पर लगाम लगाने मे सफलता हासिल की है, लेकिन अब लहरागागा-मूनक ब्लाक में तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं। मालेरकोटला में 51 एक्टिव केस तो मूनक ब्लाक मे 62 मरीज एक्टिव हैं। जब सिविल अस्पताल के ठेका आधारित मुलाजिम के परिवार के संक्रमित आने व अस्पताल में एहतियात न बरतने सबंधी सिविल सर्जन डा. जीबी सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नही है। तुरंत इसके बारे में एसएमओ से बात करें व जल्द ही पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी