मोहम्मद सलीम के कातिलों को पुलिस ने किया काबू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : 20 दिन पहले 27 दिसंबर की रात्रि बेरहमी से कत्ल किए मालेरकोटला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 05:25 PM (IST)
मोहम्मद सलीम के कातिलों को पुलिस ने किया काबू
मोहम्मद सलीम के कातिलों को पुलिस ने किया काबू

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : 20 दिन पहले 27 दिसंबर की रात्रि बेरहमी से कत्ल किए मालेरकोटला के किला रहमतगढ़ निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ गोला के कातिलों को पुलिस ने काबू कर लिया है। स्थानीय सब डिविजन पुलिस परिसर में एसएसपी मनदीप ¨सह सिद्धू ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोहम्मद सलीम उर्फ गोला के कत्ल में डांसर का कार्य करती उसकी पहली पत्नी सोनिया पुत्री मिट्टू खां निवासी हथन, सोनिया के भाई बूटा खां व बूटा खां के दोस्त मनप्रीत ¨सह उर्फ मंगू निवासी हथन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि मोहम्मद सलीम उर्फ गोला पुत्र मोहम्मद फकीरिया की लाश 27 दिसंबर की रात को गांव आहनखेड़ी नजदीक से गुजरती ड्रेन की पटड़ी से बरामद हुई थी। करीब 30 वर्ष के मोहम्मद सलीम की छाती में बर्फ तोड़ने वाले तीखे सूए से एक दर्जन से अधिक वार कर कत्ल किया गया था। संदौड़ पुलिस ने मृतक के भाई मोहम्मद शहबाज के बयानों पर बाबा उर्फ जाहिद निवासी किला रहमतगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, ¨कतु जब मामले की जांच शुरू की गई तो इस कत्ल की सच्चाई सामने आने लगी। जांच के दौरान पता चला कि मृतक मोहम्मद सलीम की डांसर का कार्य करती पहली पत्नी सोनिया, जो इस समय मौड़ मंडी में रह रही है को मोहम्मद सलीम व उसके बेटे को जान से मार देने का डर था। सोनिया डांसरों के साथ दो तीन माह दुबई में रहकर लौटी है व मृतक सलीम उसे दोबारा अपने साथ रहने के लिए कह रहा था, ¨कतु वह इसके लिए तैयार नहीं थी। सोनिया ने अपने भाई बूटा खां व उसके दोस्त मनप्रीत ¨सह मंगू के साथ मिलकर कथित तौर पर रची साजिश तहत 27 दिसंबर की शाम को बूटा खां मोहम्मद सलीम को किला रहमतगढ़ से अपने साथ मोटरसाइकिल पर मदेवी फाटकों के बाहर ले आया, जहां पहले ही मनप्रीत ¨सह मंगू उनका इंतजार कर रहा था। मनप्रीत मंगू को भी मोटरसाइकिल पर अपने साथ बैठाकर वह तीनों आहनखेड़ी गांव के ड्रेन की पटड़ी पर पहुंच गए, जहां पहुंचने से पहले उन्होंने मोहम्मद सलीम को शराब पिलाकर शराबी कर लिया व फिर शराबी हालत में सलीम की छाती में बर्फ के सूए से वार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार बूटा खां व मिट्टू की दोस्ती थी व यही दोस्ती उन्हें कत्ल करने तक ले गई। एसएसपी ने कहा कि संदौड़ पुलिस ने एसपी मालेरकोटला राज कुमार जल्होत्रा व डीएसपी योगी राज की अगुआई में शानदार काम किया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी