सरकार के साथ बदलने लगे संस्थाओं के प्रधान

साहिब संधू,भदौड़, बरनाला : जिसकी लाठी उसकी भैंस, यह कहावत राजनीति में पूरी खरी उतरती है। जिसकी सत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 04:58 PM (IST)
सरकार के साथ बदलने लगे संस्थाओं के प्रधान
सरकार के साथ बदलने लगे संस्थाओं के प्रधान

साहिब संधू,भदौड़, बरनाला :

जिसकी लाठी उसकी भैंस, यह कहावत राजनीति में पूरी खरी उतरती है। जिसकी सत्ता उसका जोर व इसी तरह कांग्रेस के सत्ता में आते ही अब कांग्रेसी वर्कर भी हौसले बढ़ गए हैं। जिस तरह पहले अकाली दल नेता अपनी सत्ता के दौरान मनमर्जी पदों पर काबिज होते रहे, उसी तरह कांग्रेसी नेता भी अब इन पदों पर काबिज हो अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दिए हैं।

इसका उदाहरण शैहणा भदौड़ ट्रक

यूनियन से मिलती है। यहां पर 25 मार्च को पहले मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन भोला ¨सह विर्क को ट्रक आपरेटरों द्वारा अपना प्रधान चुना गया व चार दिन बीत जाने के बाद आज कांग्रेस ने ट्रक यूनियन शैहणा-भदौड़ के प्रधान के तौर पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जगदीप ¨सह जगी को ट्रक यूनियन शैहणा-भदौड़ का प्रधान बना दिया।

नव नियुक्त प्रधान जगदीप ¨सह जग्गी ने कहा कि उनके साथ दी ट्रक यूनियन शैहणा-भदौड़ के 350 ट्रक आपरेटर हैं, मंगलवार को उन्होंने उसे ट्रक यूनियन का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों के एक-एक रुपये का हिसाब रखा जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर ¨सह व केवल ¨सह ढिल्लों का वह आभार व्यक्त करते हैं, जिनके नेतृत्व मे उन्हें यह सम्मान मिला है।

पिछले 10 वर्ष से ट्रक यूनियन के प्रधान रहे जैलदार बीरइन्दर ¨सह ने कहा कि पंजाब में जिस पार्टी की सरकार होती है उस पार्टी का ही ट्रक यूनियन का अध्यक्ष बनाया जाता है।

गौर हो कि 25 मार्च को ट्रक यूनियन शैहणा-भदौड़ का प्रधान अकाली नेता भोला ¨सह विर्क को बनाया गया था, उस समय आपरेटरों द्वारा बीबी प्रधान कौर गुरुद्वारा साहिब बरनाला में अरदास भी की गई थी, परंतु आज कांग्रेस के उपाध्यक्ष व जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीप ¨सह जग्गी को प्रधान बनाया गया है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रधान अमरजीत ¨सह तलवंडी, ब्लाक उपाध्यक्ष अमरजीत ¨सह जीता, विधायक केवल ¨सह ढिल्लों के राजनीतिक महासचिव गुरजीत ¨सह बराड़ बरनाला, गांधी जागल, एडवोकेट इकबाल ¨सह जंगियाना, सरपंच सेवक ¨सह नैणेवाल, शरणजीत ¨सह टल्लेवाल, डीएसपी तपा सुरिन्दर शर्मा, थाना भदौड़ प्रभारी सुरिन्दर ¨सह, थाना शैहणा प्रभारी जगजीत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी